
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग, यात्रियों का सामान खाक
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन की 3 AC बोगियों में आग लग गई।
सूचना पर पहुंची राहत टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना में कोई जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन यात्रियों को पूरा सामान जलकर राख हो गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#TrainAccident
— With Love, Bihar (@withLoveBihar) August 4, 2024
4 coaches of Korba express caught fire at Vishakapatnam. No one is injured as per the reports at the moment. #Korba #Vishakapatnam#IndianRailwayspic.twitter.com/BTldawQt68
हादसा
सबसे पहले B-7 बोगी में लगी थी आग
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा से आई यह ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंची थी। इसे 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होना था।
उसी दौरान B-7 कोच में धुआं उठने लगा। यह देखकर यात्री शोर मचाते हुए बाहर निकलने लगे। इतने में कोच से लपटें उठनें लगी और देखते ही देखते आग B-6 और M-1 तक पहुंच गई।
इसके बाद राहत टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन उनका सामान जल गया।
आदेश
रेलवे ने दिया जांच के आदेश
प्रथम दृष्टया घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण माना गया है, लेकिन इसके बाद भी रेलवे ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
रेलवे ने माना है कि यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और अधिकतर यात्री उतर चुके थे। हादसा भले ही तकनीकी खामी की वजह से हुआ है, लेकिन इसकी विधिवत जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।