एलन मस्क लॉन्च करेंगे स्मार्ट टीवी के लिए एक्स ऐप, जानें क्या होगी खासियत
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) लंबे समय से स्मार्ट टीवी ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। अब एलन मस्क ने भी स्मार्ट टीवी ऐप एक्स टीवी को लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस ऐप को लॉन्च करके गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को टक्कर देना चाहती है और यह ऐप दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कई खास फीचर्स के मिलने की भी उम्मीद है।
फीचर
ऐप में मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स?
एक्स टीवी की विशेषताओं में ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, AI-संचालित विषय, उन्नत वीडियो सर्च और आसान क्रॉस-डिवाइस व्यूइंग शामिल हैं।
इन फीचर्स के कारण इस ऐप में यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद ट्रेंडिंग वीडियो को देखना आसान होगा और बेहतर तरीके से वह किसी भी विषय को ढूंढ सकेंगे इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उनका काफी मदद करेगा।
लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि एक्स के स्मार्ट टीवी ऐप का इंटरफेस काफी हद तक यूट्यूब के समान होगा।
बयान
ऐप को लेकर CEO ने क्या कहा?
एक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "छोटी स्क्रीन से लेकर बड़ी स्क्रीन तक, एक्स सब कुछ बदल रहा है। जल्द ही हम एक्स टीवी ऐप के साथ आपके स्मार्ट टीवी पर रीयल-टाइम, आकर्षक सामग्री लाएंगे।"
लिंडा ने एक्स टीवी की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी, जिसका उद्देश्य यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर उच्च-गुणवत्ता और इमर्सिव मनोरंजन अनुभव प्रदान करना है।