
एंड्रॉयड में कौन-कौन से नए सुरक्षा फीचर्स जोड़ रही है गूगल?
क्या है खबर?
टेक कंपनी गूगल यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एंड्रॉयड में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है।
अब कंपनी ने एक खास बदलाव किया है, जिसमें अगर आप किसी अंजान नंबर से कॉल पर हैं, तो उस दौरान आप कोई भी नया ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। इसका मकसद कॉल स्कैम से लोगों को बचाना है।
यह सुविधा वेब ब्राउजर और मैसेजिंग ऐप जैसे रास्तों से ऐप साइडलोडिंग को भी रोकती है।
कॉल
कॉल पर ऐप्स की अनुमति देने पर रोक
गूगल ने एक और सुरक्षा फीचर जोड़ा है, जिसमें कॉल के समय कोई ऐप एक्सेसिबिलिटी की अनुमति नहीं पा सकेगा।
इस कदम से ऐसे खतरनाक ऐप्स को रोका जाएगा, जो फोन पर पूरा नियंत्रण ले सकते हैं या आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं।
अगर कोई यूजर कॉल के दौरान सेटिंग बदलने की कोशिश करेगा, तो उसे स्क्रीन पर चेतावनी दिखाई देगी कि यह बदलाव सुरक्षा कारणों से ब्लॉक किया गया है।
स्क्रीन शेयरिंग
स्क्रीन शेयरिंग स्कैम से बचाव की कोशिश
कंपनी अब एक नई सुविधा का भी परीक्षण कर रही है, जो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करते समय बैंकिंग ऐप को खोलने से रोकेगी। यह टेस्ट अभी ब्रिटेन के मोंजो, नेटवेस्ट और रेवोल्यूट जैसे बैंकों के साथ चल रहा है।
अगर कोई यूजर किसी अंजान कॉल पर स्क्रीन शेयर करते हुए बैंकिंग ऐप खोलेगा, तो उसे 'संभावित घोटाले' की चेतावनी दिखाई देगी। इसका मकसद स्कैमर्स से लोगों को बचाना है।
स्कैम डिटेक्शन
स्कैम डिटेक्शन के लिए AI का इस्तेमाल
गूगल ने स्कैम रोकने के लिए एंड्रॉयड में AI तकनीक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
अब यह तकनीक कॉल के दौरान स्कैम की पहचान कर यूजर को अलर्ट करती है। गूगल मैसेज ऐप में भी AI आधारित स्कैम डिटेक्शन जोड़ा गया है, जो अब नकली बिल, क्रिप्टो स्कैम और अन्य धोखाधड़ी की पहचान करने में मदद करता है।
ये सभी सुविधाएं एंड्रॉयड 16 या उसके नए वर्जन पर मिलेंगी।