
गूगल यूजर्स को फ्री में देगी जेमिनी 2.5 प्राे की सुविधा, जानिए क्यों उठाया यह कदम
क्या है खबर?
OpenAI की ओर से ChatGPT में स्टूडियो घिबली स्टाइल फोटो बनाने की सुविधा देने के बाद गूगल ने अपने नए वाॅयस मॉडल जेमिनी 2.5 प्राे यूजर्स को फ्री में उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
टेक दिग्गज की ओर से पेश किया नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल अभी प्रायोगिक चरण में है और जेमिनी वेबसाइट पर ड्रॉप-डाउन मेनू से चुना जा सकता है।
बताया जा रहा iOS और एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए सपोर्ट जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
उपयोग
जेमिनी 2.5 प्रो में क्या है खास?
गूगल का जेमिनी 2.5 प्रो एक रीजनिंग मॉडल है और ठीक वैसे ही काम करता है जैसे OpenAI का o3 मिनी और डीपसीक R1 है।
इसका उद्देश्य बेहतर प्रदर्शन और सटीकता प्राप्त करने के लिए मानव जैसी तर्क क्षमताओं की नकल करना है।
गूगल का दावा है कि जेमिनी 2.5 प्रो तर्क और कोडिंग क्षमताओं से संबंधित कार्यों में मजबूत है और ह्यमेनिटी लास्ट एक्जाम और LMArena जैसे बेंचमार्क में कोडिंग, गणित और विज्ञान से संबंधित कार्यों में अग्रणी है।
कोडिंग क्षमता
कोडिंग क्षमता में होगा विस्तार
कोडिंग क्षमताओं में गूगल, OpenAI और क्लाउड से पीछे रही है। कंपनी ने 10 लाख टोकन की विशाल संदर्भ विंडो जोड़कर इस क्षेत्र पर बड़ा दांव लगाया है।
संदर्भ विंडो वह टेक्स्ट की मात्रा है, जिसे चैटबॉट 10 लाख संदर्भ विंडो के साथ एक बार में संसाधित कर सकता है।
इसकी तुलना में क्लाउड के 3.7 सॉनेट मॉडल में 5 लाख टोकन की संदर्भ विंडो है, जबकि OpenAI के o3 मिनी में 2 लाख टोकन की संदर्भ विंडो है।