
गूगल मैप्स में आएगा नया स्क्रीनशॉट फीचर, यात्राओं की योजना बनाना होगा आसान
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही गूगल मैप्स ऐप में एक नया फीचर जोड़ने वाली है।
नया फीचर स्क्रीनशॉट में लिखी जगहों की पहचान कर उन्हें एक सूची में सेव कर सकेगा। इससे यात्राओं की योजना बनाना आसान होगा, क्योंकि अब जरूरी स्क्रीनशॉट कैमरा रोल में खोएंगे नहीं।
यह फीचर इस हफ्ते अमेरिका में iOS यूजर्स को मिलेगा, जबकि एंड्रॉयड यूजर्स को यह सुविधा जल्द दी जाएगी।
काम
यह फीचर कैसे करेगा काम?
गूगल का यह नया फीचर स्क्रीनशॉट में मौजूद टेक्स्ट को पढ़कर काम करेगा। यह इमेज की पहचान नहीं करता, बल्कि उसमें लिखे नाम को पहचानकर जगहों को सूची में जोड़ देगा।
इसके बाद यूजर्स उन जगहों को गूगल मैप्स पर देख सकेंगे और अपनी यात्रा के लिए प्लान कर सकेंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो यात्रा से पहले होटल, रेस्तरां या घूमने की जगहों के स्क्रीनशॉट लेते हैं।
फीचर
गूगल सर्च और होटल में भी बदलाव
गूगल ने सर्च और होटल सर्विस में भी नए फीचर जोड़े हैं।
अब AI ओवरव्यू फीचर से यूजर्स अपनी यात्रा का पूरा प्लान बना सकते हैं। यह फीचर अमेरिका में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही, गूगल लेंस का AI ओवरव्यू अब हिंदी समेत 6 अन्य भाषाओं में भी मिलेगा।
गूगल होटल में अब एक नया फीचर आएगा, जिससे होटल की कीमतों में बदलाव का अलर्ट ईमेल के जरिए मिल सकेगा, जिससे यूजर्स सही होटल चुन सकेंगे।