मोबाइल फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान
मोबाइल फोन आज के समय में एक जरूरत बन गया है, लेकिन मोबाइल फोन की जरूरत है बैटरी जो अपने साथ एक निश्चित अवधि की एक्सपायरी डेट लेकर आती है। हालांकि अगर आप अपने स्मार्टफोन को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी की लाइफ खुद-ब-खुद बढ़ जाती है। वहीं कुछ लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनके फोन की बैटरी को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आइए उन्हीं में से कुछ गलतियों पर नजर डालें।
मोबाइल फोन के चार्जर को सॉकेट में लगाकर न छोड़े
जब मोबाइल फोन चार्ज हो जाता है तो कई लोग अक्सर मोबाइल के चार्जर को बिजली के सॉकेट में लगाकर ही छोड़ देते हैं जो कि गलत है। दरअसल, ऐसा करने से चार्जर लगातार सॉकेट से बिजली खींच रहा होता है, भले ही फोन कनेक्ट न हो। यह आपके बिजली के बिल के लिए अच्छा नहीं है। इसके अलावा इससे सॉकेट के अंदर गर्मी रिलीज होती है जो धीरे-धीरे आग पकड़ सकती है।
रातभर फोन को चार्जिंग के लिए न छोड़े
कई बार लोग अपने स्मार्टफोन को रातभर चार्जिंग के लिए छोड़ देते हैं जिससे बैटरी पर बेहद बुरा असर पड़ता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो रातभर के लिए फोन चार्जिंग पर छोड़ देने से वह ओवरचार्ज होकर ज्यादा गर्म हो सकता है जिससे फोन की बैटरी फूलने और उसके ब्लास्ट होने की संभावनाएं भी पैदा होने लगती हैं। इसलिए अपने स्मार्टफोन को रातभर चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें।
फोन को फुल चार्ज करने से बचें
आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप अपना फोन चार्ज करें तो बैटरी के प्रतिशत को 80-90 के बीच ही रखें। यह जरूरी नहीं होता कि हर बार फोन को 100% चार्ज किया जाए। साथ ही जब भी फोन को चार्ज करें तो उस दौरान फोन का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि मोबाइल चार्जिंग के दौरान ज्यादा गर्मी रिलीज होती है जिससे डिवाइस के ब्लास्ट होने का खतरा रहता है और आपको नुकसान पहुंच सकता है।
स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए उसके ही चार्जर का करें इस्तेमाल
स्मार्टफोन को हमेशा उसी चार्जर के साथ चार्ज करना चाहिए जो उसके साथ मिला हो। लेकिन अगर ऑरिजनल चार्जर नहीं मिला है तो कभी भी किसी सस्ते चार्जर या फोन के लोकल चार्जर से स्मार्टफोन को चार्ज न करें क्योंकि इनमें ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं होता। इसका मतलब ऐसे चार्जर का चयन करें जिसकी आउटपुट वोल्टेज और करंट (Ampere) रेटिंग आपके फोन के साथ आए चार्जर से मैच करते हों।