यूट्यूब पर 'सुपर थैंक्स' फीचर का कैसे करें उपयोग? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
यूट्यूब अपने क्रिएटर्स की कमाई बढ़ाने के लिए 'सुपर थैंक्स' फीचर की पेशकश करती है। यह यूजर्स को अपने पसंदीदा चैनल का सपोर्ट करने के लिए आर्थिक मदद कर सकते हैं।
यह सुविधा वीडियो बनाने वालों को प्रोत्साहित करती है और वे आपके लिए मनोरंजक और ज्ञानवर्धक वीडियो बना सकें। इस प्लेटफॉर्म को फेसबुक और इंस्ट्राग्राम को टक्कर देने में सक्षम बनाती है।
आइये जानते हैं आप एंड्रॉयड डिवाइस पर 'सुपर थैंक्स' सुविधा का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
पात्रता
'सुपर थैंक्स' फीचर के लिए कौन हैं पात्र?
मेटा के इस ऐप में सभी क्रिएटर 'सुपर थैंक्स' फीचर प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं। यह केवल उन्हीं को मिलता है, जिनका चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा होता है।
सरल भाषा में कहें तो जिनका चैनल मोनेटाइज होता है, वो ही इसका फायदा उठा सकते हैं।
इसके लिए यूट्यूब की कुछ शर्तें का पालना करना होता है। मोनेटाइजेशन के लिए चैनल पर 1 साल के भीतर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।
तरीका
ऐसे करें 'सुपर थैंक्स' फीचर का इस्तेमाल
अपने पसंदीदा क्रिएटर को टिप देने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप खोलें और उसमें एक वीडियो का चुनाव करें और डॉलर के साथ दिल के चिह्न पर टैप करें।
इसमें एक राशि- 2, 5, 10, या 50 डॉलर में से चुनें और अपने भुगतान की पुष्टि करें।
एक विशेष एनीमेशन दिखाई देगा और आप क्रिएटर के देखने के लिए एक कलर कमेंट्स कर सकते हैं। क्रिएटर भी एक शाॅर्ट वीडियो के साथ रिप्लाई दे सकते हैं।