
वेब पर गूगल फोटो में डार्क मोड आधिकारिक तौर पर पेश, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
गूगल ने मोबाइल ऐप के बाद डेस्टटॉप पर गूगल फोटो के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड रोलआउट कर दिया है।
यह आंखों को सुकून देने के साथ बैटरी बचाता है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली ब्राइट स्क्रीन की तुलना में बेहतर दिखता है।
यही कारण है कि डार्क मोड विंडोज, मैकओएस, एंड्रॉयड और iOS पर काफी लोकप्रिय है। इस साल की शुरुआत में वेब पर गूगल फोटो में पॉप-अप से डार्क मोड आने का संकेत मिला था।
उपयोग
कैसे चालू करें डार्क मोड
कंपनी ने डार्क मोड सभी यूजर्स के लिए पेश करने से पहले इसकी शुरुआत छोटे रूप में करते हुए केवल कुछ लोगों के लिए टेस्टिंग के लिए पेश किया।
गूगल फोटो के सपोर्ट पेज ने पुष्टि की है कि डार्क मोड अब वेब पर सभी के लिए लाइव है।
इसे जांचने के लिए सेटिंग्स (गियर आइकन) पर जाएं और बैकअप क्वालिटी विकल्पों में 'अपीरियंस' मेनू खोजें, जिसमें 3- लाइट, डार्क और सिस्टम की थीम से मेल खाने वाले विकल्प मिलेंगे।
बदलाव
डार्क मोड से क्या हुआ बदलाव?
डार्क मोड ऑन होने के बाद वेब पर गूगल फाेटो गहरे ग्रे टोन में पूरी तरह से बदल जाता है और पूरी तरह ब्लैक रंग हटा दिया है।
इससे वेब और मोबाइल दोनों पर ऐप एक समान दिखाई देती है। इंटरफेस ग्रे के विभिन्न शेड्स के साथ खेलता है।
सर्च बार हल्के टोन में पॉप-अप होता है, जबकि शीर्ष नेविगेशन गहरे बैकग्राउंड और चमकीले एलिमेंट्स के बीच नजर आता है। इसका डार्क मोड ग्रे के शेड्स को संतुलित करता है।