Page Loader
यूट्यूब में 'रिस्ट्रिक्टेड मोड' क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? 
यूट्यूब में 'रिस्ट्रिकटेड मोड' एक उपयोगी फीचर है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब में 'रिस्ट्रिक्टेड मोड' क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? 

Dec 09, 2024
09:38 am

क्या है खबर?

यूट्यूब में 'रिस्ट्रिकटेड मोड' एक उपयोगी फीचर है, जो संभावित रूप से अनुचित कंटेंट को छिपाने में मदद करता है। यह विशेष रूप से तब काम आता है जब आप अपना डिवाइस दूसरों के साथ साझा करते हैं और कुछ खास वीडियो नहीं देखना चाहते। यह सेटिंग वीडियो की उम्र-आधारित प्रतिबंध से अलग है। रिस्ट्रिक्टेड मोड ऑन करने पर संभावित अनुचित वीडियो दिखाई नहीं देते, जिससे यह बच्चों और अन्य यूजर्स के लिए आसान और सुरक्षित विकल्प बन जाता है।

तरीका

रिस्ट्रिक्टेड मोड कैसे चालू करें?

यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टेड मोड चालू करने के लिए साइन इन करें और प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर सामान्य विकल्प चुनें और वहां से 'रिस्ट्रिक्टेड मोड' चालू करें। मोबाइल साइट (m.youtube.com) पर भी यही प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। यह मोड वयस्क कंटेंट को छिपाने में मदद करता है, लेकिन हर स्थिति में पूरी तरह प्रभावी नहीं हो सकता। यूट्यूब ने बताया है कि कुछ मामलों में यह सभी अनुचित वीडियो को नहीं छिपा पाएगा।

उपयोग

फैमिली अकाउंट के लिए फीचर का उपयोग 

माता-पिता फैमिली लिंक ऐप से बच्चे के यूट्यूब अकाउंट पर रिस्ट्रिक्टेड मोड चालू कर सकते हैं। एक बार इसे चालू करने पर बच्चे इसे बदल नहीं सकते। यह फीचर 13 साल या आपके क्षेत्र में तय उम्र से बड़े बच्चों के लिए नहीं है। अगर बच्चे का अकाउंट पहले से निगरानी में हो या उन्होंने खुद अपना अकाउंट संभालना शुरू न किया हो, तो यह लागू हो सकता है। यह तरीका बच्चों के वीडियो अनुभव को सुरक्षित बनाता है।