Page Loader
यूट्यूब सब्सक्रिप्शन गलत तरीके से खरीदने वालों के खिलाफ कंपनी कर रही कार्रवाई, रद्द करेगी सदस्यता 
यूट्यूब सब्सक्रिप्शन गलत तरीके से खरीदने वालों के खिलाफ कंपनी कर रही कार्रवाई (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब सब्सक्रिप्शन गलत तरीके से खरीदने वालों के खिलाफ कंपनी कर रही कार्रवाई, रद्द करेगी सदस्यता 

Jun 21, 2024
11:59 am

क्या है खबर?

यूट्यूब जानबूझकर अपना लोकेशन बदलकर यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत दुनिया के विभिन्न देशों में अलग-अलग निर्धारित की गई है। इस वजह से बहुत से यूजर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करके सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं ताकि वह अपना पैसा बचा सके। अब गलत लोकेशन बताकर यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स का सब्सक्रिप्शन रद्द हो सकता है।

 कार्रवाई 

कब रद्द हो सकता है सब्सक्रिप्शन?

यूट्यूब के जिन यूजर्स ने VPN का इस्तेमाल कर अपना लोकेशन कोई और देश बताकर सब्सक्रिप्शन खरीदा है वह, जब अपने देश में यूट्यूब के लिए साइन इन करेंगे तब उनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन तुरंत रद्द हो सकता है। यूट्यूब ने कहा है कि कंपनी के पास अपने यूजर्स के स्थान निर्धारित करने के लिए सिस्टम मौजूद हैं। कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि अब तक ऐसे कितने यूजर्स का सब्सक्रिप्शन रद्द हुआ है।

एड-ब्लॉकर

एड-ब्लॉकर के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही यूट्यूब 

यूट्यूब बीते कुछ समय से एड-ब्लॉकर के खिलाफ काम कर रही है। कंपनी ने अब एड-ब्लॉकर का उपयोग करने वाले यूजर्स के खिलाफ अपनी कार्यवाई तेज कर दी है। कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि एड-ब्लॉकर के साथ जब वह यूट्यूब का उपयोग कर रहे हैं तो वीडियो अपने आप तुरंत खत्म हो जाता है। कई यूजर्स ने बताया था कि जब वह एड-ब्लॉकर का उपयोग करते हैं तो उन्हें बफरिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।