
गूगल फ्लाइट्स क्या है, टिकट बुक करने से पहले क्यों करना चाहिए इसका इस्तेमाल?
क्या है खबर?
लोगों को हवाई यात्रा के लिए फ्लाइट बुक करनी हो तो इसके लिए फोन में इंस्टाल किए गए अपने पसंदीदा ट्रैवल ऐप पर फ्लाइट की तलाश करते हैं।
वेब ब्राउजर के जरिए फ्लाइट खोजने पर भी लोग अधिकतर किसी ट्रैवल साइट पर जाकर ही फ्लाइट सर्च करते हैं।
इसके बाद भी कई बार सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में गूगल फ्लाइट्स आपकी मदद कर सकता है।
गूगल
किफायती कीमत में पा सकते हैं टिकट
गूगल फ्लाइट्स की बात करें तो यह गूगल ट्रैवल का एक हिस्सा है। यह एक ऑनलाइन सर्विस है जो लोगों को फ्लाइट खोजने और उन्हें थर्ड पार्टी बुकिंग वेबसाइटों के जरिए बुक करने की सुविधा देती है।
इसके जरिए किफायती कीमत में टिकट प्राप्त की जा सकती है।
जब आप साइट पर फ्लाइट खोजते हैं तो यह सभी उपलब्ध विकल्पों की लिस्ट दिखाता है। उनमें से किसी पर क्लिक करने पर आप संबंधित थर्ड-पार्टी बुकिंग वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
फिल्टर
मिलते हैं कई फिल्टर्स
वेबसाइट पर पहुंचाने के अलावा गूगल फ्लाइट्स आपको कई तरह के फिल्टर भी प्रदान करता है। उदाहरण के लिए यदि कोई पर्यावर्ण को लेकर जागरूक है तो कम उत्सर्जन वाली फ्लाइट का विकल्प चुन सकते हैं।
इसके साथ ही कैरी-ऑन बैग (बैग की संख्या या साइज) के आधार पर अपने लिए फ्लाइट चुन सकते हैं। दरअसल, कुछ फ्लाइट कंपनियां बैग ले जाने की संख्या में थोड़ी छूट भी दे देती हैं।
एक्सप्लोर
गूगल फ्लाइट्स की एक्सप्लोर सुविधा है खास
गूगल फ्लाइट्स की एक खासियत इसकी एक्सप्लोर फीचर है जो दुनिया भर में लोकप्रिय यात्रा स्थलों के समूह के साथ एक मैप प्रदर्शित करता है। इस मैप को जूम भी कर सकते हैं।
एक्सप्लोर फीचर यह भी बता देता है कि आपकी यात्रा पर कितना संभावित खर्च आएगा।
जब आप घूमने के मूड में हों, लेकिन कोई लोकेशन नहीं तय किए हैं तो यह आपके बजट के भीतर आने वाली जगहों को खोजने और तलाशने का बढ़िया तरीका है।
सक्रिय
गूगल फ्लाइट्स का नहीं है कोई ऐप
जब गूगल पर किसी फ्लाइट को सर्च किया जाता है तो गूगल फ्लाइट्स ऑटोमैटिक रूप से सक्रिय होकर एक कार्ड तैयार करता है। ये कार्ड वेब रिजल्ट के ऊपर होता है।
कार्ड पर टैप करने से आप अधिक विस्तृत जानकारी वाले गूगल फ्लाइट्स पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
हालांकि, अभी यह सर्विस ऐप के रूप में पेश नहीं की गई है। गूगल ट्रैवल का ऐप नहीं है और उसे भी केवल वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
फीचर्स
बात देता है फ्लाइट बुक करने का सबसे अच्छा समय
यदि आप अपनी अगली फ्लाइट की टिकट पर पैसे बचाने के तरीके खोज रहे हैं तो गूगल फ्लाइट्स अपने स्मार्ट फीचर्स और डाटा के जरिए आपकी सहायता कर सकती हैं।
नए अपडेट के साथ इसकी कार्यक्षमता बढ़ गई है और कई नए फीचर्स भी बढ़ गए हैं।
गूगल फ्लाइट्स अब पुराने डाटा और वर्तमान कीमतों का विश्लेषण करके आपको बता सकती हैं कि किसी विशेष रूट की फ्लाइट को बुक करने का सबसे अच्छा समय क्या है।
बुकिंग
चालू कर सकते हैं ट्रैक प्राइज बटन
यह आपको इतना बता सकता है कि 3 हफ्ते पहले बुकिंग करने से आपको बाद में बुकिंग करने की तुलना में 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत या 30 प्रतिशत की बचत होगी।
यदि आप बुकिंग नहीं करते हैं तो कीमत में गिरावट आने पर ईमेल के सूचना प्राप्त करने के लिए आप ट्रैक प्राइज बटन को भी चालू कर सकते हैं।
ट्रैक बटन सर्च रिजल्ट पेज में शीर्ष पर बाईं तरफ मिलेगी।
गारंटी
कुछ टिकटों के लिए दे देता है कीमत की गारंटी
गूगल फ्लाइट्स कुछ टिकटों के लिए कीमत की गारंटी दे सकता है। इसका अर्थ है कि यदि आपकी बुकिंग के बाद कीमत कम हो जाती है तो गूगल आपको उस अंतर का भुगतान करेगा। जिन उड़ानों पर यह गारंटी होगी उन पर एक रंगीन बैज दिखेगा।
गूगल फ्लाइट्स जल्दी बुकिंग करने, बुकिंग करने से रुकने जैसी सलाह भी देता है।
इसका ध्यान रखें कि यह सिर्फ फ्लाइट्स से जुड़ी सुविधाएं देता है। बस या ट्रेन बुकिंग की नहीं।