
'मेड बाय गूगल' में पिक्सल 8 सीरीज के साथ पेश किए जा सकते हैं ये प्रोडक्ट
क्या है खबर?
गूगल ने 4 अक्टूबर को होने वाले अपने आगामी 'मेड बाय गूगल' इवेंट की पुष्टि की है। 'मेड बाय गूगल' एक वार्षिक आयोजन है जहां कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करती है। इसमें कंपनी के पिक्सल स्मार्टफोन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
गूगल ने इस इवेंट के लिए मीडिया को आमंत्रण भी भेज दिया है। इस इवेंट में गूगल की तरफ से पिक्सल 8 सीरीज और पिक्सल वॉच 2 को पेश किया जा सकता है।
डिस्प्ले
पिक्सल 8 सीरीज में दी जा सकती है फ्लैट डिस्प्ले
मेड बाय गूगल इवेंट सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम को गूगल स्टोर और 'मेड बाय गूगल' यूट्यूब चैनल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के जरिए लाइव देखा जा सकता है।
इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो पेश किया जा सकता है।
पिक्सल 8 सीरीज के बारे में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
हालांकि, पिक्सल 8 सीरीज में घुमावदार डिस्प्ले की जगह फ्लैट डिस्प्ले दी जा सकती है।
चिपसेट
पिक्सल 8 और पिक्सल वॉच 2 में दी जा सकती है नई चिपसेट
रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस के किनारे अधिक गोलाकार हो सकते हैं। इसके अलावा आगामी पिक्सल स्मार्टफोन में टेंसर G3 चिपसेट दी जा सकती है।
माना जा रहा है कि नई चिप के साथ आने वाले पिक्सल स्मार्टफोन नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के साथ आएंगे।
पिक्सल वॉच 2 नई W5 जनरेशन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ पेश की जा सकती है। इससे स्मार्टवॉच की बैटरी क्षमता बढ़ सकती है।
अन्य
गूगल पेश कर सकती है ये अन्य प्रोडक्ट्स
पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
गूगल अपने अन्य हार्डवेयर प्रोडक्ट्स जैसे पिक्सल बड्स A-सीरीज और पिक्सल बड्स प्रो को भी अपडेट कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट कैटेगरी में कुछ भी नया पेश किए जाने की उम्मीद नहीं है।
गूगल की तरफ से नेस्ट और फिटबिट ब्रांड के तहत भी कुछ प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल पहले अलग-अलग कंपनियों के साथ मिलकर नेक्सस नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करती थी। उस समय LG, मोटोरोला जैसी कंपनियां नेक्सस स्मार्टफोन बनाती थीं।
इसके बाद गूगल ने अक्टूबर 2016 में पहली बार मेड बाय गूगल इवेंट में पिक्सल नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया। गूगल ने पिक्सल सीरीज के तहत पहला फोन पिक्सल और पिक्सल XL पेश किया था।
गूगल से पहले 12 सितंबर को ऐपल अपने आईफोन 15 सीरीज के फोन पेश करेगी।