गूगल ने एंड्रॉयड टीवी के लिए पेश किया 'शॉप' टैब, करता है ये काम
क्या है खबर?
गूगल ने एंड्रॉयड टीवी के लिए एक नया 'शॉप' टैब लॉन्च किया है।
शॉप टैब यूजर्स को फिल्मों को ब्राउज करने और उन्हें खरीदने या किराए पर लेने की सुविधा देता है। इसके जरिए सीधे एंड्रॉयड टीवी से ही फिल्म या टीवी शो को खरीदा या किराए पर लिया जा सकता है।
शॉप टैब के जरिए यूजर्स बिना सब्सक्रिप्शन के सिर्फ एक बार मूवी खरीदने की सुविधा भी पा सकते हैं।
शॉप
शॉप टैब में मिलती हैं ये सुविधाएं
शॉप टैब में दिए गए नए लाइब्रेरी सेक्शन के जरिए यूजर्स खरीदने या किराए पर लेने के लिए नई फिल्में ढूंढने के साथ-साथ पहले से खरीदी गई सामग्री तक भी पहुंच सकते हैं।
यूजर्स के गूगल अकाउंट से की गई सभी खरीदारी लाइब्रेरी में उपलब्ध होगी। इसमें यूट्यूब, गूगल टीवी और एंड्रॉयड टीवी डिवाइस और गूगल टीवी मोबाइल ऐप से खरीदी गई मूवी, शो आदि लाइब्रेरी में दिखेंगे।
शॉप टैब एंड्रॉयड टीवी के लिए है, गूगल टीवी के लिए नहीं।
गूगल
कुछ हफ्तों में वैश्विक स्तर रोल आउट होगा फीचर
गूगल का शॉप टैब फीचर फिलहाल अमेरिका में सभी एंड्रॉयड टीवी डिवाइस पर शुरू किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, अगले कुछ हफ्तों में यह वैश्विक स्तर एंड्रॉयड टीवी डिवाइस के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यूजर्स एंड्रॉयड टीवी से खरीदे गए मूवी या शो आदि को ऑफलाइन या किसी अन्य डिवाइस पर देखने के लिए अपने फोन या टैबलेट के जरिए उसे गूगल प्ले मूवी और टीवी से डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड टीवी के लिए एंड्रॉयड 14 रोल आउट करने की तैयारी में गूगल
बाजार में मुकाबले को देखते हुए गूगल ने बीते कुछ समय में अपने एंड्रॉयड टीवी इकोसिस्टम को विकसित करने में काफी ध्यान दिया है।
एंड्रॉयड 14 को भी गूगल एंड्रॉयड टीवी डिवाइस पर रोल आउट करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन से पता चलता है कि यूजर्स को टॉप-लेवल एक्सेसिबिलिटी मीनू फीचर, टीवी पर ही कॉल नोटिफिकेशन, टेक्स्ट स्केलिंग, बोल्ड टेक्स्ट और कलर डिस्क्रिप्शन जैसे विकल्प हैं।
लाइव
महीने भर पहले गूगल ने पेश किया था लाइव टीवी टैब
गूगल ने शॉप टैब से लगभग महीने भर पहले एक नया लाइव टीवी टैब पेश किया था। इस टैब में कई स्थानीय समाचार चैनलों के साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय चैनल शामिल किए गए थे।
पिछले साल, कंपनी ने कहा था कि लगभग 11 करोड़ से अधिक मासिक एक्टिव एंड्रॉयड टीवी डिवाइस थे।
टीवी के लिए गूगल के 2 तरह के प्लेटफॉर्म गूगल टीवी और एंड्रॉयड टीवी हैं। एंड्रॉयड टीवी तो ऑपरेटिंग सिस्टम है और गूगल टीवी सर्विस है।