Page Loader
एयर इंडिया की फ्लाइट में परोसे गए खाने में मिला पत्थर, एयरलाइन ने दिया जवाब
एयर इंडिया की फ्लाइट में परोसे गए खाने में मिला पत्थर (तस्वीरः ट्विटर/@Drsarvapriya)

एयर इंडिया की फ्लाइट में परोसे गए खाने में मिला पत्थर, एयरलाइन ने दिया जवाब

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद खाने में पत्थर मिलने का मामला सामने आया है। एक महिला ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एयर इंडिया आपको पत्थर मुक्त खाना देने के लिए संसाधनों और धन की जरूरत नहीं है। मैंने AI 215 फ्लाइट में परोसे गए भोजन में क्या प्राप्त किया। क्रू सदस्य जेडन को सूचित कर दिया है। इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है।'

गुस्सा

लोगों का ट्विटर पर दिखा गुस्सा

महिला सुप्रिया सांगवान के ट्विट पर एयर इंडिया ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'यह चिंताजनक है। हम मामले को अपने कैटरिंग दल के सामने रख रहें हैं। हमें कुछ समय दें। यह हमारे संज्ञान में लाने के लिए आपकी सराहना करते हैं।' मामले पर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा दिखा और उन्होंने ट्विट करके सवाल पूछा है। बता दें, एयर इंडिया फ्लाइट में शराबी सहयात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने के मामले को लेकर पहले से कठघरे में है।

ट्विटर पोस्ट

महिला ने ट्वीट कर दी जानकारी