BharOS: कैसा है भारत में बना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और इसकी खासियत क्या है?
क्या है खबर?
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की दुनिया में अभी तक एंड्रॉयड और iOS का बोलबाला है। अब इस रेस में भारतीय प्रतियोगी भी शामिल हो गया है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम BharOS (भारOS) है और इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास से जुड़े जेएंडकोप्स प्राइवेट लिमिटेड नाम स्टार्टअप ने तैयार किया है।
IIT मद्रास के अनुसार, पूरी तरह देश में विकसित किए गए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का लक्ष्य देश के करीब 100 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स तक पहुंचना है।
बयान
भरोसे की नींंव पर बना है BharOS- कामाकोटी
BharOS का ऐलान करते हुए IIT मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामाकोटी ने कहा कि यह भरोसे की नींव पर बना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो यूजर्स को अधिक आजादी, कंट्रोल और अपनी मर्जी की ऐप्स इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
क्या है नया BharOS?
यह एक एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। तकनीकी की बात करें यह काफी हद तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के समान है।
हालांकि, दोनों के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि BharOS में गूगल की सर्विसेस साथ नहीं आती। इसमें अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जो यूजर्स को अपनी मर्जी की ऐप इंस्टॉल करने की अनुमति देगा।
इसके मौजूदा वर्जन में डकडकगो ब्राउजर और सिग्नल मैसेजिंग ऐप डिफॉल्ट ऐप के तौर पर आ रही हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर विशेष ध्यान
IIT मद्रास का कहना है कि यह पहले से मौजूद स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स के बीच पैठ बनाने के लिए इसे काफी मशक्कत करनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे एंड्रॉयड के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा सकता है और इसमें सिक्योरिटी, प्राइवेसी और ऐप कस्टमाइजेशन पर खास जोर दिया गया है।
इसमें प्राइवेट ऐप स्टोर सर्विसेस (PASS) सिस्टम भी मिलेगा, जो यह देखेगा कि कोई ऐप यूजर के लिए सुरक्षित है या नहीं।
खासियत
BharOS में मिलेगी NOTA अपडेट्स
BharOS में यूजर्स को नैटिव ओवर द एयर (NOTA) अपडेट देगा। यानी फोन में सिक्योरिटी अपडेट और बग फिक्सेस अपने आप इंस्टॉल हो जाएंगे और यूजर्स को इसके लिए बार-बार अपडेट चेक नहीं करनी होगा।
इसे लाइनक्स पर विकसित किया गया है और इसके डेवलेपर्स का कहना है कि आने वाले समय में इसे कई तरह के स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप और कंप्यूटर इस्तेमाल करना आसान होगा।
अभी भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम जारी है।
जानकारी
NDA सेटिंग के साथ आएगा BharOS
BharOS नो डिफॉल्ट ऐप्स (NDA) सेटिंग के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को अपने मोबाइल में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं रखनी होगी।
यह इसलिए जरूरी है क्योंकि कई बार प्री-इंस्टॉल्ड ऐप फोन को धीमा कर सकती है और इससे बैटरी के जीवनकाल पर भी असर पड़ता है।
IIT मद्रास ने कहा कि इससे यूजर्स को ऐप्स पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा और वो अपने भरोसे के हिसाब से ऐप्स इंस्टॉल कर पाएंगे।
लॉन्च
अभी लोगों के लिए लॉन्च नहीं हुआ है BharOS
अभी यह स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं हुआ है। डेवलपर्स की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह कब लॉन्च होगा और इसे कहां से डाउनलोड किया जाएगा।
माना जा रहा है कि डेवलपर्स आगे चलकर फोन निर्माताओं के साथ साझेदारी कर सकते हैं, जिससे उनके मोबाइल फोन्स में BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।