CBSE: पिता ने छोड़ा साथ तो नानी ने कराई पढ़ाई, अब श्रीजा बनीं बिहार टॉपर
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। इस कहावत को सच करके दिखाया है बिहार की रहने वाली श्रीजा ने, जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है। बिहार की इस साहसी बेटी की हिम्मत की हमें दाद देनी चाहिए क्योंकि उनका जीवन संघर्षों से भरा और चुनौतीपूर्ण रहा है।
मां की मौत के बात पिता ने छोड़ दिया था श्रीजा का साथ
श्रीजा की कहानी काफी संघर्षपूर्ण और प्रेणादायक रही है। जब वह पांच वर्ष की उम्र की थी तो उनकी मां का दुनिया से चला जाना उनके लिए प्रलय बन कर आया। मां की मौत के बाद उनके पिता ने भी उन्हें घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। उन्होंने कभी श्रीजा से संपर्क करने की भी कोशिश नहीं की। ऐसे समय में उनका सहारा उनके नाना-नानी और मामा-मामी बनें और श्रीजा का पालन-पोषण उनके ननिहाल में ही हुआ।
श्रीजा की कहानी वायरल होने के बाद पिता में जगी बेटी से मिलने की चाह
सोशल मीडिया पर बिहार की CBSE टॉपर श्रीजा की कहानी वायरल होने के बाद अब उनके पिता उनसे मिलना चाहते हैं। लड़की के मामा का कहना है कि उनकी मां की मौत के बाद वह एकदम चुप हो गई थी और उसने मुस्कराना छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें क्लासिकल नृत्य कत्थक सिखाया गया और इसके बाद से ही वह थोड़ा-थोड़ा मुस्काराने लगी और उनकी जिंदगी में बदलाव आया।
मैं भाग्यशाली, मेरी नातिन ने मेरा नाम रोशन कर दिया- श्रीजा की नानी
श्रीजा की नानी कृष्णा देवी भावुक होकर कहती हैं कि वह बेहद भाग्यशाली हैं कि उनकी नातिन ने उनका नाम रोशन कर दिया और उसकी वजह से आज लोग उन्हें पहचान रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उस पिता के लिए बहुत अफसोस है जिसने इतनी होनहार बेटी को बचपन में घर से निकाल दिया था। जो जश्न श्रीजा के पिता के घर होना था, वह आज हमारे दरवाजे पर हो रहा है।"
IIT मद्रास से पढ़ाई करना चाहती हैं श्रीजा
बता दें कि श्रीजा पटना के डीएवी बोर्ड कॉलेज की छात्रा हैं और उन्होंने ननिहाल वालों के अलावा अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों को भी दिया है। उन्होंने कभी भी घर पर ट्यूशन नहीं लिया और न ही कोचिंग करने घर से बाहर गईं। वह कक्षा 12 में विज्ञान विषय के साथ पढ़ाई करना चाहती हैं और भविष्य में IIT-मद्रास में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग करना चाहती हैं।