स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ हुवाई एन्जॉय 50 प्रो लॉन्च, जानें फोन की कीमत
हुवाई कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवाई एन्जॉय 50 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन दी है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन में ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइए जानें, फोन के स्पेसिफिकेशन में क्या खास होगा।
हुवाई एन्जॉय 50 प्रो में है 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
हुवाई के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेट रेट 90Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन1080x2388 पिक्सल और 270Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह बैटरी सिर्फ 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। फोन का डाइमेंशन 163.3x74.7x8.4mm और वजन 195 ग्राम है।
हुवाई एन्जॉय 50 प्रो में है स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर
हुवाई एन्जॉय 50 प्रो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 610 GPU दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स HarmonyOS 2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
हुवाई एन्जॉय 50 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का कैमरा
हुवाई एन्जॉय 50 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानें क्या हो सकती है हुवाई एन्जॉय 50 प्रो स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने हुवाई एन्जॉय 50 प्रो स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है, लेकिन यह मिड रेंज स्मार्टफोन माना जा रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहला 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 8GB+256GB वेरिएंट है। इसके अलावा फोन को चार कलर ऑप्शन- एमराल्ड ग्रीन, मैजिक नाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट और स्टार सी ब्लू में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुवाई चीन की कंपनी है, जिसकी स्थापना 15 सितम्बर 1987 को हुई थी। यह टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स व स्मार्टफ़ोन कंपनी है। इसके संस्थापक Ren Zhengfei है और ये चाइना के व्यवसायी है। कंपनी का मुख्यालय चाइना में है।