भारत में नोकिया 8210 4G फीचर फोन लॉन्च, जानें कीमत
नोकिया ने अपना लेटेस्ट फोन नोकिया 8210 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक कैंडी बार फॉर्मेट वाला फोन है, जिसकी कीमत 4,000 रुपये से भी कम है। फोन में कंपनी ने Unisoc T107 SoC प्रोसेसर दिया है, जिसे 48MB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के लिए सपोर्ट मिलता है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
नोकिया 8210 4G फोन में है 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले
नोकिया 8210 4G फोन में 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 13.8x131.3x56.2mm और वजन 107 ग्राम है। साथ ही फोन में Snake, Tetris, BlackJack जैसे गेम के साथ LED टार्च भी दी गई है।
नोकिया 8210 4G फोन में है Unisoc T107 SoC प्रोसेसर
नोकिया 8210 4G फोन में Unisoc T107 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 48MB रैम और 128MB स्टोरेज से जोड़ा गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में MP3 मीडिया प्लेयर सपोर्ट के साथ-साथ FM स्ट्रीमिंग का भी सपोर्ट है। नए फीचर फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।
नोकिया 8210 4G फोन में है 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नोकिया 8210 4G में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप है, जिसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन में पावर, न्यूमेरिक और फंक्शन की भी मौजूद है। फोन में 1,450mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा फोन में 4G नेटवर्क पर 6 घंटे तक का टॉकटाइम उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी चार्जिंग माइक्रो USB पोर्ट के जरिए की जाएगी।
जानें क्या है भारत में नोकिया 8210 4G की कीमत
भारत में नोकिया 8210 4G की कीमत 3,999 रुपये है। इस फोन को कंपनी ने डार्क ब्लू और रेड कलर में पेश किया है। फोन को नोकिया इंडिया की बेवसाइट और अमेजन से खरीद सकत है। फोन में एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी है।
नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजोल्यूशन 720x1600 है। फोन मेंं Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर 1.6GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा है।
भारत में नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन की कीमत
भारत में नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 3GB+32GB की कीमत 10,299 रुपये तय की गई है। यह फोन 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी है, जिसकी कीमत 11,299 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन- डार्क सियान और वार्म ग्रे में खरीद जा सकता है। यह फोन Nokia.com पर उपलब्ध है और जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स पर से खरीदा जा सकेगा।