
6GB रैम के साथ रेडमी 10A स्पोर्ट भारत में लॉन्च, जानें फोन की कीमत
क्या है खबर?
रेडमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 10A स्पोर्ट लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन रेडमी 9A स्पोर्ट के अपग्रेड के तौर में पेश हुआ है।
रैम और इनबिल्ट स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को छोड़कर रेडमी 10A स्पोर्ट के फीचर रेडमी 10A की तरह है। मीडियाटेक हेलियो G25 प्रोसेसर के साथ फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
आइए जानें, रेडमी 10A के इस स्पोर्ट मॉडल में क्या कुछ खास है।
डिस्प्ले
रेडमी 10A स्पोर्ट में है 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले
रेडमी 10A स्पोर्ट में 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
रेडमी 10A में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है, जिसमें बॉटम बेजल और सुरक्षित बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए फिगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.9x77.07x9mm और वजन 194 ग्राम है।
जानकारी
रेडमी 10A स्पोर्ट में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी 10A स्पोर्ट में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर और एक LED फ्लैश के साथ है। स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
रेडमी 10A स्पोर्ट में है मीडियाटेक हीलियो G25 SoC प्रोसेसर
रेडमी 10A स्पोर्ट में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है।
बतौर कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई फाई, ब्लूटूथ V5, माइक्रो USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
कीमत
जानें भारत में रेडमी 10A स्पोर्ट की कीमत
भारत में रेडमी 10A स्पोर्ट को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है।
कंपनी की तरफ इस स्मार्टफोन को भारत में तीन कलर ऑप्शन- चारकोल ब्लैक, स्लेट ग्रे और सी ब्लू में लॉन्च किया गया है।
उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन और Mi.com पर उपलब्ध होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिके थे।