
iOS और एंड्रॉयड में कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है ट्रूकॉलर लाइव कॉलर ID फीचर?
क्या है खबर?
ट्रूकॉलर ने कल भारत में आईफोन के यूजर्स के लिए लाइव कॉलर ID नाम की एक नई सर्विस शुरू की। एंड्रॉयड फोन पर यूजर्स को यदि किसी ऐसे नंबर से कॉल आती है जो उसके कॉन्टैक्ट में सेव नहीं है तो ट्रूकॉलर फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम दिखाता है। आईफोन पर यह फीचर अलग तरह से काम करता है।
आइए जान लेते हैं कि iOS और एंड्रॉयड की ट्रूकॉलर लाइव कॉलर ID में क्या अंतर है।
एंड्रॉयड
थर्ड पार्टी कॉलर ऐप को लेकर सख्त हैं ऐपल के नियम
एंड्रॉयड यूजर्स के बीच ट्रूकॉलर काफी प्रसिद्ध है और यह काफी पहले से इस्तेमाल हो रहा है। iOS के कड़े नियमों और उसके लिए कुछ अलग फीचर देने के चलते इसमें समय लगा। अब इसका अपडेट जारी किया गया है, जिसके जरिए iOS के यूजर्स को लाइव कॉलर ID की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, थर्ड पार्टी कॉलर ऐप को लेकर ऐपल के नियम काफी सख्त हैं क्योंकि ये यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा सेफ्टी से जुड़ा मामला है।
ऐपल
आईफोन पर प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है सुविधा
ऐपल ने ट्रूकॉलर को iOS के लिए उसकी पूरी क्षमता का उपयोग करने से रोक दिया था, जिसके बाद ट्रूकॉलर ने अपडेट के जरिए इसमें कुछ सुधार किए।
एंड्रॉयड पर ट्रूकॉलर का लाइव कॉलर ID बहुत आसान तरीके से काम करता है और सभी के लिए उपलब्ध है, वहीं आईफोन यूजर्स या कहें कि iOS पर ट्रूकॉलर लाइव कॉलर ID की सुविधा सिर्फ प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
लाइव
एंड्रॉयड में आसानी से काम करती है लाइव कॉलर ID
एंड्रॉयड यूजर्स को लाइव कॉलर ID इस्तेमाल करने के लिए किसी भी क्लिक या रिस्पॉन्स की जरूरत नहीं होती है।
आईफोन यूजर्स को लाइव कॉलर ID को इस्तेमाल करने के लिए सीरी की मदद की जरूरत होती है।
iOS 16 या इससे ऊपर के आईफोन पर ट्रूकॉलर प्रीमियम के सब्सक्राइबर "हे सिरी, सर्च ट्रूकॉलर" बोलकर ही इस फीचर को एक्सेस कर सकेंगे।
आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स यूजर्स सीरी की जगह बैक टैप कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आईफोन
आईफोन में कैसे काम करेगा फीचर?
आईफोन यूजर्स को सबसे पहले ट्रूकॉलर के प्रीमियम टैब में जाकर 'एड टू सीरी' पर टैप करना होगा।
पहली बार जब यूजर्स फीचर का उपयोग करते हैं तो डिवाइस पर ट्रूकॉलर को एक्सेस की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा। यदि यूजर्स 'ऑलवेज अलाऊ' सेलेक्ट करते हैं तो उनसे दोबारा नहीं पूछा जाएगा।
अब जब कोई इनकमिंग कॉल आएगी तो यूजर्स को सीरी को 'सर्च ट्रूकॉलर' कमांड देना होगा।