
OpenAI का सर्वर हुआ डाउन, ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं यूजर्स
क्या है खबर?
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI का सर्वर डाउन होने के कारण ChatGPT प्लस और पेड API एंडपॉइंट यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेकटर के अनुसार, OpenAI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले दुनियाभर के कई यूजर्स ChatGPT समेत अन्य सुविधाओं को ठीक तरह से एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
डाउंडिटेकटर के मुताबिक, 750 से अधिक यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है।
ट्विटर पोस्ट
यूजर ने किया ट्वीट
All @OpenAI services, including ChatGPT Plus and paid API endpoints, are down.
— Yiğit Konur (@yigitkonur) February 21, 2023
All content creation tools, from Notion AI to Jasper, stopped working. It is time to find out which content creation tools are using which APIs😬
Centralization of this kind is strange for startups. pic.twitter.com/gGZSTyUMqO
समस्या
ChatGPT को लेकर सबसे अधिक समस्या
डाउंडिटेकटर के अनुसार, 750 से अधिक रिपोर्ट में 88 प्रतिशत यूजर्स ChatGPT को लेकर समस्या बता रहे हैं, वहीं OpenAI के वेबसाइट को लेकर 9 प्रतिशत यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, OpenAI के 3 प्रतिशत यूजर्स ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
इस आउटेज को लेकर फिलहाल टेक दिग्गज OpenAI ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।