ह्यूमेन ने लॉन्च किया नया डिवाइस Ai पिन, स्मार्टफोन की जगह लेने का दावा
सैन फ्रांसिस्को स्थित AI कंपनी ह्यूमेन AI ने अपना बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। इसे Ai पिन (Ai Pin) नाम दिया गया है। यह एक छोटा वीयरेबल डिवाइस है, जो 2 हिस्सो में आता है। इसमें एक स्क्वेयर डिवाइस और दूसरा बैटरी पैक है, जो चुंबक की मदद से किसी भी कपड़े पर चिपक जाता है। इसमें कोई स्क्रीन नहीं है और इसे आवाज, ब्लू लेजर प्रोजेक्टर और हाथों के इशारों की मदद से चलाया जा सकता है।
स्मार्टफोन की जगह लेगा डिवाइस- कंपनी
इस कंपनी की स्थापना ऐपल के पूर्व डिजाइनर इमरान चौधरी और बेथनी बॉन्गिओर्नो ने साथ मिलकर की थी। ह्यूमेन का दावा है कि यह वीयरेबल डिवाइस स्मार्टफोन की जगह ले लेगा। इसे पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसकी कीमत 699 डॉलर (लगभग 58,212 रुपये) रखी गई है और इसके साथ करीब 2,000 रुपये का मासिक सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसे 16 नवंबर से प्रीऑर्डर किया जा सकता है और यह अगले साल उपलब्ध होगा।
स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह करेगा काम
डिवाइस में एक हरे रंग का लेजर प्रोजेक्टर है, जो जानकारी को यूजर्स के हाथ पर होलोग्राफिक रूप से प्रोजेक्ट कर सकता है। इसमें दिया गया कैमरा सामने रखी वस्तुओं को पहचान सकता है। यह किसी एसेसरीज जैसा नहीं बल्कि स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह काम करेगा। जानकारी को सिंक करने के लिए इसे कंप्यूटर या स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है। इसे कॉल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सवालों का जवाब भी दे सकता है।
इन कार्यों को करने में है सक्षम
डिवाइस में दी गई एक छोटी लाइट बताती है कि यह कब आपकी बात सुन रहा है। इस्तेमाल न करने पर यह बैकग्राउंड में चला जाता है और मैन्युअल ट्रिगर के जरिए इसे किसी भी समय चालू किया जा सकता है। यह शॉपिंग लिस्ट के लिए रिकमेंडेशन बनाने, ईमेल पढ़ने, नोटिफिकेशन और अलर्ट देने में सक्षम है। कंपनी ने इसे बड़े पैमाने पर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इकोसिस्टम में इंटीग्रेट करने की योजना बनाई है।
ऐप्स की जगह AI टूल से चैटबॉट में जोड़ेगा जरूरी फीचर्स
यह डिवाइस OpenAI के GPT-4 पर आधारित एक कस्टम लैंग्वेज मॉडल पर चलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट है। यह कॉसमॉस नामक एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम ऐप्स इंस्टाल करने की बजाय यूजर्स की जरूरत के अनुसार आवश्यक AI टूल को कॉल करेगा, जो उनके चैटबॉच में नए फीचर्स जोड़ सकता है। इसमें म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा भी है। यह AI फोटोग्राफी से जुड़ी सुविधा भी पेश करेगा, लेकिन अभी उसकी ज्यादा जानकारी नहीं है।