आईफोन 15 सीरीज में दिया गया है क्वालकॉम का लेटेस्ट 5G मॉडेम, मिलेंगे ये फायदे
ऐपल की आईफोन 15 सीरीज में 5G के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम का नया X70 मॉडेम इस्तेमाल किया गया है। आईफिक्सिट के शाहराम मोख्तारी ने एक्स पर इस अपग्रेड की पुष्टि करते हुए लिखा कि ऐपल ने आईफोन 15 में पिछले वर्ष के प्रो वर्जन के लॉजिक बोर्ड का इस्तेमाल दोबारा नहीं किया है। बीते महीने स्पीडस्मार्ट के बेंचमार्क परीक्षणों से पता चला कि क्वालकॉम X70 मॉडेम से 5G परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है।
आईफोन 14 की तुलना में 24 प्रतिशत तेज 5G स्पीड देता है आईफोन 15
रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 15 लाइनअप आईफोन 14 सीरीज की तुलना में 24 प्रतिशत तेज 5G स्पीड प्रदान करता है। ये बदलाव सबसे पहले अमेरिका में आईफोन 15 में अपग्रेड करने वाले वेरिजॉन यूजर्स को दिखाई देंगे। इसके बाद इस अपग्रेड का आनंद टी-मोबाइल और AT&T यूजर्स को मिलेगा। बता दें कि क्वालकॉम का ये X70 मॉडेम कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के टॉप लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल किया गया है।
क्वालकॉम का नया मॉडेम देता है ये अन्य फीचर
क्वालकॉम X70 मॉडेम आईफोन 15 सीरीज में तेज 5G स्पीड प्रदान करने के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है। इससे बिजली की खपत कम होने, 5G कैरियर एग्रिगेशन को बढ़ावा मिलने और डिवाइस के सेल टावर से दूर होने पर भी बढ़िया परफॉर्मेंस की उम्मीद है। गौरतलब है कि आईफोन 14 लाइनअप में X65 क्वॉलकॉम मॉडेम दिए गए थे। आईफोन 15 लाइनअप में इसे दोहराया नहीं गया बल्कि सभी मॉडल में नया X70 मॉडेम ही दिया गया है।
ऐपल तैयार कर रही है खुद का 5G मॉडेम
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल भविष्य के आईफोन के लिए क्वालकॉम के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेगी। हालांकि, ऐपल वर्तमान में अपने खुद के इन-हाउस 5G मॉडेम विकसित कर रही है, लेकिन इन्हें तैयार होने में अभी कई साल लगने की उम्मीद है। इस बीच क्वालकॉम ने पिछले महीने घोषणा की थी कि ऐपल कम से कम वर्ष 2026 तक आईफोन के लिए अपने 5G मॉडेम के लिए क्वालकॉम के मॉडेम का इस्तेमाल जारी रखेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ऐपल ने इस बार अपने आईफोन 15 सीरीज के प्रो वर्जन मॉडल के लिए प्रो सीरीज की चिप या प्रोसेसर A17 प्रो का इस्तेमाल किया। यह 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर है। कुछ दिनों पहले प्रो मॉडल वाले आईफोन को इस्तेमाल करने के दौरान उनके काफी ज्यादा गर्म होने के कई मामले सामने आए थे। हालांकि, बाद में ऐपल ने अपडेट जारी कर आईफोन के हीट होने की समस्या का समाधान किया।