इस साल दोगुना हुआ भारत से मोबाइल निर्यात का आंकड़ा, कंपनियों में ऐपल रही सबसे आगे
क्या है खबर?
मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक भारत ने रिकॉर्ड स्तर पर मोबाइल फोन निर्यात किए हैं।
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुमान के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक भारत से मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,700 करोड़) रुपये हो गया है।
अप्रैल-अगस्त 2023 के बीच भारत से मोबाइल फोन निर्यात करीब 3 अरब डॉलर (लगभग 24,850 करोड़ रुपये) का रहा।
आंकड़ा
पिछले साल क्या था आंकड़ा?
वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत से मोबाइल फोन निर्यात लगभग 90,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 45,000 करोड़ रुपये था।
सरकार ने 2025-26 तक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग से 300 अरब डॉलर (लगभग 2,493 अरब रुपये) हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 120 अरब डॉलर (लगभग 9,974 अरब रुपये) निर्यात से आने की उम्मीद है।
2025-26 तक मोबाइल के निर्यात में 50 अरब डॉलर (लगभग 4,156 अरब रुपये) से अधिक होने का अनुमान है।
कंपनी
ऐपल रही सबसे आगे
ICEA की रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में स्मार्टफोन निर्यात करने के मामले में टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है, जो पिछले साल सबसे बड़ी मोबाइल निर्यात थी।
आईफोन 15 सीरीज की बिक्री में इस साल मजबूत मांग देखी गई, जो आईफोन 14 सीरीज की तुलना में दोगुना से अधिक है।
इस साल की पहली छमाही में ऐपल के आईफोन की शिपमेंट में साल 10 साल 68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।