मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट हुआ शुरू, क्वेस्ट 3 और AI को लेकर हो सकती हैं घोषणाएं
क्या है खबर?
मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट शुरू हो गया है, जिसमें कंपनी आज मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कई घोषणाएं कर सकती है।
यह इवेंट 2 दिनों (27 और 28 सितंबर) तक चलेगा और इसमें मुख्य प्रोडक्ट मेटा क्वेस्ट 3 हो सकता है, जिसके बारे में पिछले कुछ महीनों से कंपनी बात कर रही है।
उम्मीद की जा रही है कि मेटा आज हेडसेट के विशेषताओं के बारे में बताएगी।
फीचर्स
मेटा क्वेस्ट 3 के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा क्वेस्ट 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,064×2,208 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ एक LCD डिस्प्ले पैनल मिलेगी।
डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन XR2 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
इसमें एक बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 3 घंटे तक चल सकती है। डिवाइस वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करेगा।
इसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर (लगभग 41, 500 रुपये) होगी।
घोषणा
AI को लेकर हो सकती है घोषणा
मेटा का उद्देश्य अपने हेडसेट को न केवल VR गेमिंग डिवाइस के रूप में बल्कि ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) टूल के रूप में भी स्थापित करना है।
आज अपने इवेंट में कंपनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग कंपनी के LLM और उन प्रयोगों के बारे में इवेंट में बात कर सकते हैं, जो AI को सीधे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराते हैं।