माइक्रोसॉफ्ट ने की AI असिस्टेंट कोपायलट की घोषणा, इस दिन से यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज सरफेस इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट कोपायलट की घोषणा कर दी है।
कोपायलट को विंडोज 11 के लिए बनाया गया है और यह ऑफिस 365, विंडोज, एज ब्राउजर और बिंग सहित सभी ऐप्स के लिए उपलब्ध होगा।
विंडोज 11 के 23H2 अपडेट के साथ कोपायलट 26 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
इसके जरिये यूजर्स विंडोज डेस्कटॉप और लैपटॉप पर अपने किसी काम को आसानी से कर सकेंगे।
उपलब्ध
ऑफिस 365 ग्राहकों के लिए 1 नवंबर से होगा उपलब्ध
सरफेस इवेंट में कंपनी ने बताया कि ऑफिस 365 कोपायलट एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए 1 नवंबर से उपलब्ध होगा।
इसमें कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट 365 चैट देगी। कंपनी ने इसी साल जुलाई महीने में घोषणा की थी कि एंटरप्राइज ग्राहकों को इस फीचर का उपयोग करने के लिए 30 डॉलर (लगभग 2,494 रुपये) प्रति महीने भुगतान करना होगा।
कोपायलट के जरिये ऑफिस 365 यूजर्स आसानी से विजुअल डाटा बना सकेंगे, ईमेल भेज सकेंगे और फाइल्स को आसानी से समझ सकेंगे।
लॉन्च
विंडोज पर एक क्लिक पर लॉन्च होगा कोपायलट
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने कहा है कि अब से कंपनी का कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बिंग, एज, ऑफिस 365 और विंडो आदि में उपलब्ध होगा।
कंपनी के कंज्यूमर चिप मार्केटिंग ऑफिसर युसूफ मेहदी ने बताया है कि कोपायलट को विंडोज 11 पर एक क्लिक पर ही लॉन्च किया जा सकेगा।
बता दें, कंपनी विंडोज 11 के आगामी अपडेट में कई AI फीचर्स को जोड़ रही है।