चंद्रमा पर लगाए गए झंडों का क्या हुआ? विशेषज्ञ ने बताया
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि नासा द्वारा चंद्रमा पर लगाए गए झंडे अभी भी वहां मौजूद हैं। एक अंतरिक्ष विशेषज्ञ ने खुलासा किया है कि 6 अमेरिकी झंडों में से कई अभी भी चंद्रमा पर सही सलामत हैं। बता दें, अपोलो 11 मिशन की सफलता को चिह्नित करने के लिए 21 जुलाई, 1969 को नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन ने पहला नायलॉन से बना अमेरिकी ध्वज चंद्रमा की सतह पर लगाया था। इसके बाद 5 और झंडे लगाए गए।
कितने झंडे अभी हैं खड़े?
नासा का लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (LRO) रोबोटिक अंतरिक्ष यान 2009 से चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी ने खुलासा किया है कि हाल के वर्षों में LRO ने अपोलो 12, 16 और 17 मिशनों पर लगाए गए झंडों की छाया दिखाने वाली तस्वीरें खींची हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि चंद्रमा पर लगाए गए 6 झंडों में से 3 अभी भी सही हैं, लेकिन बाकी के 3 पैराबैगनी किरणों के कारण खराब हो गए हैं।
किसी टेलेस्कोप से नहीं देखे जा सकते ये झंडे
विशेषज्ञ का मानना है कि इनमें से 2 ध्वज रॉकेट के उड़ान भरने के बाद होने वाले उत्सर्जन को झेल नहीं पाए, जिससे वह गिर गए। विशेषज्ञ के अनुसार, भविष्य के किसी चंद्र मिशन के दौरान ये झंडे मिल सकते हैं। बता दें, इन झंडों का आकार छोटा होने की वजह से दुनिया के किसी भी टेलीस्कोप की मदद से इनको चंद्रमा पर नहीं देखा जा सकता है। इनको केवल LRO की मदद से ही चिन्हित किया जा सकता है।