नासा इस साल लॉन्च करेगी ESCAPADE मिशन, मंगल ग्रह पर भेजे जाएंगे 2 सैटेलाइट
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस साल अपने एक छोटे सैटेलाइट मिशन को लॉन्च करने वाली है।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला के रॉब लिलीस ने कहा कि एस्केप एंड प्लाज्मा एक्सेलेरेशन एंड डायनेमिक्स एक्सप्लोरर्स (ESCAPADE) मिशन कुछ महीनों के भीतर लॉन्च होने वाला है।
नासा की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस मिशन के लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लॉन्च
कब लॉन्च हो सकता है मिशन?
नासा की तरफ से पहले इस मिशन को सितंबर, 2024 में लॉन्च किए जाने की योजना थी।
हालांकि, अब अनुमान है कि अंतरिक्ष एजेंसी इसे अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। अगर यह मिशन अक्टूबर में लॉन्च होता है तो अंतरिक्ष यान सितंबर, 2025 में मंगल पर पहुंचेगा और अप्रैल, 2026 में अपना एक साल का मिशन शुरू करेगा।
ESCAPADE में ब्लू और गोल्ड नामक 2 समान छोटे सैटेलाइट हैं, जो मंगल के चारों ओर कक्षा में जाएंगे।
उद्देश्य
क्या है मिशन का उद्देश्य?
अंतरिक्ष यान नासा और अन्य एजेंसियों के कई मंगल ऑर्बिटर के साथ मिलकर काम कर सकेगा, जिससे मंगल ग्रह के मैग्नेटोस्फीयर के अध्ययन का नया युग शुरू हो सके।
ESCAPADE पृथ्वी से परे विज्ञान मिशन संचालित करने के लिए छोटे, कम लागत वाले अंतरिक्ष यान की क्षमता का भी परीक्षण है।
रॉकेट लैब द्वारा निर्मित अंतरिक्ष यान लॉन्च के लिए लगभग तैयार है। ब्लू अंतरिक्ष यान ने पर्यावरण परीक्षण पूरा कर लिया है, जबकि गोल्ड अंतिम कंपन परीक्षण में है।