छात्रों के लिए ISRO केंद्र जाने की क्या है प्रक्रिया? जानिए यहां
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अलग-अलग मौकों पर देश के विद्यार्थियों को अपने विभिन्न शोध केंद्रों पर आमंत्रित करती रहती है। ISRO के अंतरिक्ष विभाग के केंद्र और यूनिट पूरे देश में फैले हुए हैं।
इनमें से कई केंद्रों ने छात्रों के लिए समर्पित प्रदर्शनी स्थल स्थापित किए हैं। उनमें से कुछ विशिष्ट दिनों पर आम जनता के लिए खुले रहते हैं और कुछ केंद्र विशेष तौर पर केवल विद्यार्थियों के लिए ही कुछ मौके पर खोले जाते हैं।
प्रक्रिया
ISRO केंद्र पर विद्यार्थी कैसे जाएं?
गंडकी स्थित राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला विशेष तौर पर विद्यार्थियों के लिए खुली रहती है। यहां जाने के लिए विद्यार्थियों को दौरे की तिथि से 2 से 3 महीने पहले राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक करना होता है।
एक बार में अधिकतम 50 लोग ही राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला पर जा सकते हैं। इसमें MSc, MTech, BTech और BSc के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
प्रक्रिया
क्या है प्रक्रिया?
विद्यार्थियों को विशेष फॉर्मेट मे कॉलेज के प्रिंसिपल से पत्र लिखवाना पड़ता है और कॉलेज ID की आवश्यकता पड़ती है। पत्र फॉर्मेट और अन्य विवरण राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला की वेबसाइट (https://www.narl.gov.in) पर उपलब्ध है।
पत्र और दौरे की तिथि को ठीक तरह से लिखकर केंद्र के ईमेल ID (stvisit@narl.gov.in) पर कॉलेज के आधिकारिक ईमेज ID से भेजना होता है। साथ ही पत्र को डाक के माध्यम से भी भेजना जरूरी है।
अन्य केंद्र
इन जगहों पर भी जा सकते हैं विद्यार्थी
इसके अतिरिक्त, महेंद्रगिरी के ISRO प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स, तिरुवंतपुरम के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, अहमदाबाद के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, बेंगलुरु के UR राव सैटेलाइट सेंटर और तिरुवंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पर भी विद्यार्थी जा सकते हैं।
इन जगहों पर जाने के लिए भी विद्यार्थियों को इन केंद्रों के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी और अपने साथ अनिवार्य तौर पर कॉलेज ID लेकर जाना होगा।