व्हाट्सऐप में आने वाले हैं ये नए फीचर्स, ईमेल वेरिफिकेशन से लेकर मिलेगा नया इंटरफेस
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने और उनके ऐप इस्तेमाल के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट जारी करती रहती है। इससे व्हाट्सऐप को बाजार में मौजूद अन्य ऐप्स के मुकाबले अपनी जगह बनाए रखने में भी मदद मिलती है। व्हाट्सऐप ने नया इंटरफेस, हिस्ट्री शेयरिंग, कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स के लिए मैसेज एडिटिंग फीचर और यूजर्स की प्राइवेसी के लिए ईमेल वेरिफिकेशन जारी किया है। जान लेते हैं नए अपडेट में क्या फीचर मिलेंगे।
ईमेल वेरिफिकेशन से बढ़ेगी अकाउंट की सेफ्टी
व्हाट्सऐप अब ईमेल के जरिए यूजर्स के अकाउंट की सेफ्टी के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसका इस्तेमाल यूजर्स के अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए किया जाएगा। इस फीचर पर अभी काम जारी है। हालांकि, कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह अपडेट के जरिए उपलब्ध है। यह फीचर वैकल्पिक होगा यानी जो लोग अपना ईमेल नहीं देना चाहते हैं उनके लिए यह किसी भी तरह से अनिवार्य नहीं होगा।
देखने को मिलेगा नया इंटरफेस
व्हाट्सऐप एक नए इंटरफेस पर काम कर रही है। इसमें व्हाट्सऐप की टॉप बार को फिर से डिजाइन किया गया है और स्टेटस बार का रंग सफेद रखा गया है। व्हाट्सऐप एक अन्य फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को अनरीड मैसेज, पर्सनल चैट या बिजनेस चैट की लिस्ट प्राप्त करने के लिए चैट को सॉर्ट करके अपनी बातचीत को फिल्टर करने की अनुमति देगा। फिल्टर को टॉगल करने वाले बटन के डिजाइन को गोल बनाया गया है।
ऐसे काम करेगा हिस्ट्री शेयरिंग फीचर
हिस्ट्री शेयरिंग फीचर के जरिए किसी नए व्यक्ति के ग्रुप में शामिल होने पर उसे 24 घंटे पहले तक के मैसेज दिख जाएंगे। ये मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होंगे। व्हाट्सऐप एक इंट्रोडक्शन स्क्रीन पर काम कर रही है। ग्रुप एडमिन भविष्य में अपडेट के जरिए इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर भी कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में अपडेट के जरिए सभी के लिए उपलब्ध होंगे।
कम्युनिटी के लिए मैसेज एडिट करने का फीचर
कुछ कारणों के चलते कम्युनिटी ग्रुप के लिए अभी तक मैसेज एडिट करने का फीचर उपलब्ध नहीं था। अब यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप के मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं। इसकी शर्त यह है कि मैसेज सिर्फ 15 मिनट के भीतर ही एडिट किए जा सकते हैं। कम्युनिटी ग्रुप के भीतर मैसेज मीनू खोलने पर एडिट करने का फीचर मिलता है। जब किसी मैसेज को एडिट किया जाएगा तो उसे "एडिटेड" के रूप में फ्लैग किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
जब किसी ऐप को या उसमें कोई नया फीचर शामिल कर उसे टेस्टिंग के तौर पर जारी किया जाता है तो उसे बीटा वर्जन कहते हैं। बीटा वर्जन सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होता है। एंड्रॉयड और iOS दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा यूजर्स होते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम और iOS यूजर्स टेस्टफ्लाइट के जरिए बीटा यूजर्स बन सकते हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद ऐप का स्टेबल वर्जन जारी किया जाता है।