अब स्मार्टवॉच में इस्तेमाल कर सकेंगे व्हाट्सऐप, फोन की नहीं पड़ेगी जरूरत
व्हाट्सऐप को अब स्मार्टवॉच में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। कुछ महीने पहले इसका बीटा वर्जन जारी किया गया था, लेकिन अब स्टेबल वर्जन उपलब्ध है। व्हाट्सऐप अभी उन्हीं स्मार्टवॉच में चलाया जा सकेगा जो वियर OS 3 उससे ऊपर के वर्जन पर आधारित हैं। स्मार्टवॉच में चलने वाले व्हाट्सऐप में यूजर्स टेक्स्ट मैसेज करने के साथ वॉयस मैसेज भेज सकते हैं और वॉच से ही कॉल रिसीव कर सकते हैं। इमोजी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच में व्हाट्सऐप चलाने के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत
स्मार्टवॉच के लिए जारी किया गया व्हाट्सऐप एक स्टैंड अलोन ऐप है यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए फोन की कोई जरूरत नहीं होगी। यदि वियर OS पर आधारित आपकी स्मार्टवॉच में इंटरनेट कनेक्टिविटी है तो घड़ी को फोन के पास रखे बिना और फोन से कितनी भी दूर रहते हुए भी इसमें व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाट्सऐप के लिए घड़ी को ब्लूटूथ या किसी भी तरह से फोन से कनेक्ट करने की भी जरूरत नहीं है।
वियर OS पर आधारित हैं कई कंपनियों की स्मार्टवॉच
वियर OS खासतौर से स्मार्टवॉच के लिए बनाया गया एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम है। गूगल की पिक्सल वॉच के साथ ही सैमसंग की गैलेक्सी वॉच सीरीज, फॉसिल, माउंटब्लाक, माइकल कोर्स सहित कई अन्य कंपनियां इसी वियर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं। ऐपल वॉच के लिए व्हाट्सऐप का कोई भी स्टैंड अलोन ऐप फिलहाल नहीं है। गूगल का वियर OS पहला स्मार्ट वॉच प्लेटफॉर्म है, जिसके लिए व्हाट्सऐप उपलब्ध है।
स्मार्टवॉच में ऐसे सेटअप करें व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप को वियर OS पर उसी फोन नंबर से लिंक कर पाएंगे, जिस नंबर से फोन में व्हाट्सऐप चला रहे हैं। स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप अकाउंट लिंक करने के लिए फोन का इंटरनेट ऑन रखें। अब अपनी वियर OS स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप खोलें। यहां 8 कैरेक्टर का कोड दिखेगा। इस कोड को फोन पर दर्ज करना होगा। कोड डालने के बाद आपकी चैट आपके स्मार्ट वॉच में सिंक हो जाएगी और आप स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपके व्हाट्सऐप में बहुत ज्यादा कांटेक्ट्स और मीडिया फाइल हैं तो लिंकिंग में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। दूसरी बात यह है कि लिंक करते समय यदि आपने 8 कैरेक्टर वाला कोड 3 बार गलत डाल दिया तो स्मार्टवॉच में दोबारा कोड जनरेट होगा। इसका भी ध्यान रखना होगा कि एक बार में एक व्हाट्सऐप अकाउंट को अधिकतम 4 डिवाइस से ही लिंक कर सकते हैं। इनमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप शामिल हैं।