
व्हाट्सऐप यूजर्स HD क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो, जानिए कैसे
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप इन दिनों अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'फोटो क्वालिटी' फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए बेहतर क्वालिटी में फोटो शेयर करना आसान हो जाएगा।
इस फीचर के उपयोग से फोटो क्वालिटी केवल 10 प्रतिशत तक कंप्रेस होगी, इसका मतलब फोटो 90 प्रतिशत तक अपनी मूल क्वालिटी में होंगी।
सामान्य तरह से फोटो शेयर करने पर व्हाट्सऐप 50 प्रतिशत से अधिक तक फोटो क्वालिटी को कंप्रेस कर देती है।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे फोटो क्वालिटी फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप पर फोटो क्वालिटी फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप पर वह चैट ओपन करें जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं।
अब कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके भेजे जाने वाले फोटो को चुनें और ड्राइंग एडिटर हेडर के अंदर मौजूद HD बटन पर टैप करें।
यहां अपने सुविधानुसार 'स्टैंडर्ड क्वालिटी' या 'HD क्वालिटी' विकल्प पर क्लिक करें और सेंड बटन पर क्लिक करें।
अगले अपडेट में यह फीचर सभी को रोल आउट किया जा सकता है।