Page Loader
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही 3 नए फीचर्स, जानिए इनकी खासियत
व्हाट्सऐप यह फीचर्स सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही 3 नए फीचर्स, जानिए इनकी खासियत

Jul 24, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 3 नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। नए फीचर्स में पहला फीचर 'चैट ट्रांसफर' है, जो यूजर्स को अपने चैट हिस्ट्री को एक आईफोन से किसी दूसरे आईफोन में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। इस फीचर के तहत यूजर्स आईक्लाउड पर चैट हिस्ट्री अपलोड किए बिना अपने किसी दूसरे आईफोन में चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकते हैं।

फीचर्स

अन्य फीचर्स

व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए लैंडस्केप मोड वीडियो कॉल और साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर भी रोल आउट कर रही है। पोर्ट्रेट मोड की तुलना में लैंडस्केप मोड वीडियो कॉल इंटरफेस का व्यापक और अधिक चौड़ा व्यू प्रदान करता है। यह कॉलर्स को स्क्रीन पर एक साथ अधिक लोगों को देखने की अनुमति देता है। साइलेंस अननोन कॉलर्स अनजान नंबर से कॉल आने पर फोन को साइलेंट कर देता है और ऐसे कॉल्स केवल व्हाट्सऐप कॉल लॉग में दिखाई देते हैं।