
व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया फीचर व्हाट्सऐप चैट, टिप्स और ट्रिक्स के साथ मिलेंगे लेटेस्ट अपडेट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर व्हाट्सऐप चैट पेश किया है। यह व्हाट्सऐप का ऑफिशियल चैट अकाउंट है, जहां ऐप की तरफ से लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्स के साथ ही प्रोडक्ट और प्राइवेसी अपडेट से जुड़ी जानकारी दी जाएंगी।
इस फीचर में व्हाट्सऐप की तरफ से पहली जानकारी टू-स्टेप वेरिफिकेशन से जुड़ी हुई दी जा रही है।
अब यूजर्स को व्हाट्सऐप से जुड़े अपडेट या किसी अन्य जानकारी के लिए अन्य माध्यमों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच के लिए लॉन्च की स्टैंड अलोन ऐप
व्हाट्सऐप ने बीते कुछ महीनों में एक के बाद एक कई नए फीचर रोल आउट किए हैं और कई नए फीचर पर काम कर रही है।
बीते दिन व्हाट्सऐप ने स्मार्टवॉच के लिए एक स्टैंड अलोन व्हाट्सऐप लॉन्च की है।
स्मार्टवॉच में व्हाट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स को अब फोन को पास रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। हालांकि, नई व्हाट्सऐप अभी सिर्फ गूगल की वियर OS 3 और इससे ऊपर के वर्जन को ही सपोर्ट करती है।
अननोन
बिना नंबर सेव किए चैट करने का फीचर
इससे पहले व्हाट्सऐप 'ओपन अननोन चैट' नामक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी नंबर को फोन बुक में ऐड किए बिना उससे चैट कर सकते हैं।
इससे पहले किसी नंबर पर चैट करने से पहले उसे फोन के कांटेक्ट्स में सेव करना जरूरी होता था।
नए फीचर के लिए व्हाट्सऐप ऐप के चैट सेक्शन के चैट आइकन पर क्लिक करें। अब सर्च बार में वह नंबर दर्ज कर चैट शुरू कर सकते हैं।
प्राइवेसी
इस फीचर के जरिए किसी को नहीं दिखता आपका नंबर
यूजर्स की प्राइवेसी के लिए व्हाट्सऐप iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए के लिए 'फोन नंबर प्राइवेसी' नाम का भी एक फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी कम्युनिटी चैट के अंदर कम्युनिटी के अन्य सदस्यों से अपने फोन नंबर को छिपा सकते हैं। जब यूजर्स कम्युनिटी चैट के भीतर किसी मैसेज पर रिप्लाई देंगे या रिएक्ट करेंगे, उस समय भी प्राइवेसी फीचर के कारण उनका नंबर अन्य सदस्यों से छिपा रहेगा।
लिंक
फोन नंबर के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सऐप वेब
मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए 'लिंक विद फोन नंबर' नामक एक नया फीचर भी रोल आउट कर रही है, जिससे किसी और डिवाइस में अकाउंट लॉगिन करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है।
इस फीचर के तहत यूजर्स फोन नंबर के जरिए अपने अकाउंट को व्हाट्सऐप वेब से लिंक कर सकते हैं।
इससे पहले यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब इस्तेमाल करने के लिए अपना अकाउंट लिंक करने के लिए QR कोड को स्कैन करना होता था।