Page Loader
व्हाट्सऐप 'व्यू वन्स' फीचर को मिलेगा जरूरी अपडेट, अब यूजर्स नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप 'व्यू वन्स' फीचर को अपडेट दे रहा है।

व्हाट्सऐप 'व्यू वन्स' फीचर को मिलेगा जरूरी अपडेट, अब यूजर्स नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

Oct 06, 2022
04:10 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप के पिछले साल लॉन्च हुए 'व्यू वन्स' फीचर में एक बड़ी कमी पाई गई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। इस फीचर में बड़ी खामी यह थी कि यूजर्स इमेज या वीडियो ओपेन करने के बाद स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप इस फीचर के ऐसे अपडेट पर काम कर रही है जो यूजर्स को 'व्यू वन्स' मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। फिलहाल, यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

न्यूजबाइट्स प्लस

यूजर्स की गोपनीयता को सुरक्षित रखने का प्रयास

व्हाट्सऐपप की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है। इसके अलावा ऐप के डेवलपर यूजर्स की सुरक्षा को भी हल्के में नहीं लेते, जिसके लिए वह लगातार नए-नए फीचर अपडेट करते रहते हैं। 'व्यू वन्स' फीचर की खामियों को दूर करने के लिए ऐप स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्पों को बंद करने वाला है। हालांकि, यूजर्स फिर भी थर्ड पार्टी ऐप या अन्य उपकरण से फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फीचर

पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा यह फीचर

'व्यू वन्स' फीचर का मकसद यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देना था। इसकी मदद से भेजी गईं मीडिया फाइल्स रिसीवर की गैलरी में सेव नहीं होतीं। उदाहरण के लिए, अगर किसी को कोई फोटो भेजनी हो तो इस फीचर की मदद से भेजी जा सकती है। सामने वाले को केवल एक बार ही वह फोटो दिखेगी। हालांकि, स्क्रीनशॉट लेकर वह फोटो सेव कर सकता है। अपडेट आने के बाद स्क्रीनशॉट लेने पर पूरी फोटो ब्लैक दिखाई देगी।

जानकारी

यूजर्स के लिए जल्द जारी होगा यह फीचर

व्हाट्सऐपप ने यह खुलासा नहीं किया है कि सभी के लिए यह फीचर कब आएगा। फिलहाल इस फीचर का परीक्षण एंड्रॉयड डिवाइस पर ऐप के बीटा वर्जन पर किया जा रहा है। सभी के लिए इस फीचर के जल्द आने की उम्मीद है।

आगामी फीचर

व्हाट्सऐप में कई नए फीचर होंगे शामिल

इस फीचर के अलावा मेटा स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप कई और फीचर पर काम कर रहा है। आगामी पेश होने वाले फीचर की लिस्ट में ऑनलाइन स्टेटस को छिपाना, DND के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट, वॉयस नोट्स को स्टेटस पर शेयर करने वाला फीचर और ऑडियो/वीडियो कॉल के लिए कॉल लिंक शामिल हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप बिजनेस ग्रुप के लिए भविष्य में नंबर को छिपाने या दिखाने की सुविधा भी दे सकता है।