व्हाट्सऐप फिल्टर चैट लिस्ट फीचर पर कर रही काम, जरूरी मैसेज अलग करना होगा आसान
मेटा स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप 'फिल्टर चैट लिस्ट' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी चैट लिस्ट से अलग-अलग कैटेगरी में चैट को चुन सकेंगे और उन्हें अलग कर सकेंगे। फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस नामक 4 फिल्टर विकल्प दिखाई देंगे, जिसे चुनकर चैट लिस्ट से अपने काम के चैट को अलग कर पाना आसान होगा।
एक साथ चुन सकेंगे कई विकल्प
चैट लिस्ट में फिल्टर लगाते समय यूजर्स एक साथ कई विकल्पों को चुन सकेंगे, जिससे वह अनरीड और पर्सनल या बिजनेस मैसेज को और आसानी से अलग कर पाएंगे। व्हाट्सऐप के नए फीचर के तहत यूजर्स सामान्य चैट के साथ ग्रुप चैट को भी फिल्टर लगा कर अलग कर सकेंगे। हालांकि, इसमें यूजर्स को ग्रुप के लिए अलग से फिल्टर लगाने का विकल्प नहीं मिलता। व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।