'हंगामा 2' के बाद मिजान जाफरी प्रियदर्शन की आगामी थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर
मिजान जाफरी बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता हैं। काफी कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग छवि बनाई है। हाल के दिनों में वह अपनी कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह प्रियदर्शन की आगामी फिल्म में फिर से नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मिजान की यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू करेंगे मिजान
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म 'हंगामा 2' के बाद मिजान निर्देशक प्रियदर्शन की आगामी थ्रिलर फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। एक सूत्र ने कहा, "मिजान को प्रियदर्शन की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। 'हंगामा 2' की तरह यह एक कॉमेडी नहीं, बल्कि सस्पेंस पर आधारित फिल्म होगी। अभिनेता मिजान इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू करेंगे।"
फिल्म में एक और पुरुष कलाकार आएंगे नजर
हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि मिजान अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दरअसल, वह इसी फिल्म के प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले थे। उन्होंने इस फिल्म को तब साइन किया था, जब वह 'हंगामा 2' की शूटिंग को अंतिम रूप दे रहे थे। मिजान के अलावा इस फिल्म में एक और पुरुष कलाकार भी नजर आएंगे। अभी प्रियदर्शन इस फिल्म की कास्टिंग की प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हैं।
कॉप थ्रिलर और एक मर्डर मिस्ट्री होगी फिल्म
एक सूत्र ने बताया, "अभी इस फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हुई है। यह कॉप थ्रिलर और एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होगी। कई लोगों को लगता होगा कि यह वही फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, इसमें सच्चाई नहीं है।" सूत्र ने आगे बताया कि प्रियदर्शन अक्षय के साथ फिल्म की शूटिंग तब शुरू करेंगे, जब वे मिजान की फिल्म को पूरी कर लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी हो जाएगी।
इस फिल्म से मिजान ने किया था डेब्यू
मिजान मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे हैं। मिजान के करियर की बात करें तो उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने एक टपोरी लड़के की भूमिका निभाई थी। वह हाल में शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म 'हंगामा 2' में दिखे हैं। इस फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। फिल्म में परेश रावल, आशुतोष राणा और प्रणीता सुभाष भी नजर आई थीं।