Page Loader
विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा अभिनीत फिल्म '14 फेरे' जुलाई में ZEE5 पर होगी रिलीज
फिल्म '14 फेरे' जुलाई में ZEE5 पर होगी रिलीज

विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा अभिनीत फिल्म '14 फेरे' जुलाई में ZEE5 पर होगी रिलीज

Jun 28, 2021
07:45 pm

क्या है खबर?

विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार हैं। काफी कम समय में इन दोनों कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। विक्रांत और कृति काफी समय से अपनी रोमांटिक फिल्म '14 फेरे' को लेकर लाइम लाइट में थे। यह फिल्म 9 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी। अब कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए इसे जुलाई में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा।

जानकारी

ZEE5 ने फिल्म का टीजर किया रिलीज

ZEE5 ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए इसकी डिजिटल रिलीज की जानकारी दी है। ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म '14 फेरे' इस जुलाई को ZEE5 पर आ रही है।' इस फिल्म में विक्रांत, कृति और गौहर खान मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन देवांशु सिंह ने किया है। वहीं, फिल्म को मनोज कलवानी ने लिखा है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज द्वारा किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ZEE5 का ट्विटर पोस्ट

बयान

दर्शकों को एक ठेठ भारतीय शादी देखने को मिलेगी- कृति

कृति ने कहा, "मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी। इसमें ड्रामा, इमोशन और मजबूत कैरेक्टर आदि चीजें थीं, जिसकी मुझे तलाश थी। मैं दर्शकों द्वारा ZEE5 पर आने वाली कहानी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।" उन्होंने कहा कि फिल्म में दर्शकों को एक ठेठ भारतीय शादी देखने को मिलेगी। उनका मानना है कि यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल होगी।

जानकारी

विक्रांत ने फिल्म को लेकर साझा किया अनुभव

विक्रांत ने भी फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने कहा, "यह फिल्म ड्रामा, कॉमेडी और अपने अनोखेपन से भरी होगी। यह निश्चित रूप से उन परिवारों के लिए एक बेहतरीन घड़ी होगी, जो इसे एक साथ देख सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि जब यह फिल्म ZEE5 पर आएगी, तो दर्शक इसका पूरा आनंद लेंगे।" यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विक्रांत छोटे शहर के एक लड़के के किरदार में नजर आएंगे।

किरदार

आधुनिक लड़की के किरदार में दिखेंगी कृति

बताया गया था कि कृति फिल्म में आधुनिक लड़की के किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म में कृति को अपने हक के लिए आवाज उठाते हुए देखा जा सकता है। फिल्म के फर्स्ट लुक को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के फर्स्ट लुक में विक्रांत और कृति को शादी के खर्चे जोड़ते हुए देखा गया था। दोनों कलाकार फिल्म में अपनी शादी को लेकर मजेदार बहस करते हुए नजर आएंगे। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।