
रिऐक्शंस पिकर और नए प्राइवेसी फीचर्स पर काम कर रही है ट्विटर
क्या है खबर?
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए पिछले छह महीने में ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आई है और यह सिलसिला आगे भी बना रहेगा।
कंपनी रिऐक्शंस पिकर फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ यूजर्स ट्वीट्स पर इमोजी रिऐक्शंस दे पाएंगे।
अभी यूजर्स को केवल ट्वीट्स लाइक करने का विकल्प मिलता है और वे हार्ट बटन पर टैप कर ऐसा कर सकते हैं।
ट्विटर पर आने वाला नया फीचर फेसबुक पोस्ट्स पर मिलने वाले इमोजी रिऐक्शंस की तरह काम करेगा।
स्क्रीनशॉट
ऐप रिसर्चर ने दी नए फीचर की जानकारी
रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मांचुन वांग ने ट्वीट रिऐक्शंस फीचर से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
इसमें ट्विटर रिऐक्शन पिकर दिख रहा है और यूजर ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के लिए अलग-अलग इमोजी चुन सकते हैं।
जेन ने पिछले महीने बताया था कि यूजर्स को पांच रिऐक्शंस में से चुनने का विकल्प मिलेगा, जिनमें 'लाइक', 'चीयर', 'हम्म', 'सैड' और 'हाहा' शामिल हैं।
हालांकि, स्क्रीनशॉट में केवल तीन रिऐक्शंस ही दिख रहे हैं।
रिऐक्शंस
ट्विटर टेस्ट कर रही है रिऐक्शन समरी
जून महीने की शुरुआत में वांग ने बताया था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक ट्वीट रिऐक्शन समरी फीचर भी टेस्ट कर रही है।
यह फीचर किसी ट्वीट पर आए रिऐक्शंस की कुल संख्या अलग-अलग रिऐक्शंस से पहले दिखाएगा।
आपको बता दें, ट्विटर डायरेक्ट मेसेज में यूजर्स को मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प पहले ही मिल रहा है।
यूजर्स किसी मेसेज के सामने बने आइकन पर टैप कर सात रिऐक्शंस में से चुन सकते हैं।
प्राइवेसी
ट्वीट्स से खुद को कर सकेंगे अनमेंशन
ट्विटर में प्राइवेसी इंजीनियर डोमिनिक कैमोजी ने कई ट्वीट्स कर उन प्राइवेसी फीचर्स की जानकारी दी है, जिनपर काम किया जा रहा है।
नए फीचर की मदद से यूजर्स खुद को उस ट्वीट से 'अनमेंशन' कर सकेंगे, जिसमें उन्हें टैग या मेंशन किया गया है।
डोमिनिक ने बताया कि ये अभी अर्ली कॉन्सेप्ट्स हैं और जिससे यूजर्स खुद को फालतू अटेंशन से बचा सकें और फालतू ट्वीट्स के नोटिफिकेशंस उनके पास नहीं आएंगे।
तरीका
यहां मिलेगा खुद को अनमेंशन करने का विकल्प
ट्विटर ओपेन करने के बाद उस ट्वीट पर जाना होगा, जिसमें यूजर को मेंशन किया गया है।
यूजर्स को ट्वीट के किनारे दिए गए 'तीन डॉट्स वाले मेन्यू' पर टैप करने पर यह विकल्प मिलेगा।
इसपर टैप करने के बाद यूजर्स को 'अनमेंशन योरसेल्फ' विकल्प मिलेगा।
इसकी मदद से ट्वीट्स से खुद को अनटैग किया जा सकेगा और ट्वीट के नोटिफिकेशंस उन्हें नहीं मिलेंगे।
ऐसा करने के बाद यूजर्स के प्रोफाइल का लिंक उस ट्वीट से हटा दिया जाएगा।
ट्विटर ब्लू
कंपनी लाई पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर ने बीते दिनों नई सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' नाम से लॉन्च की है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई ट्विटर ब्लू सर्विस अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रोलआउट की जा रही है।
ट्विटर ने अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए अलग-अलग मार्केट्स में अलग कीमत तय की है।
कनाडा में यूजर्स को इसके लिए 3.49 कनाडियन डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में 4.49 ऑस्ट्रेलियन डॉलर चुकाने होंगे।
कंपनी अपनी नई सेवा रोलआउट करने के साथ ही यूजर्स का फीडबैक भी ले रही है।
जानकारी
अकाउंट्स पर रोक लगाने का विकल्प
यूजर्स को तब नोटिफिकेशंस भेजे जाएंगे, जब उन्हें कोई ऐसा यूजर ट्वीट्स में मेंशन करेगा, जिसे वे फॉलो नहीं करते। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो अकाउंट्स की ओर से बार-बार मेंशन किए जाने पर उन अकाउंट्स पर रोक लगा सकेंगे।