फिल्म 'तुम्बाड' का बन सकता है सीक्वल, सोहम शाह को है सही स्क्रिप्ट का इंतजार
सोहम शाह फिल्म जगत के उभरते हुए अभिनेता हैं। 2018 में आई फिल्म 'तुम्बाड' में सोहम ने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया था। फिल्म को समीक्षकों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। काफी समय से सोहम इस फिल्म का सीक्वल और प्रीक्वल बनाने की चर्चा करते आ रहे हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी टीम इस फिल्म का सीक्वल और प्रीक्वल बना सकती है। उन्हें सही स्क्रिप्ट का इंतजार है।
अच्छे आइडिया पर कर रहे हैं काम- सोहम
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहम 'तुम्बाड 2' बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। 'तुम्बाड 2' को लेकर सोहम ने कहा, "हमें 'तुम्बाड' बनाने में सात सालों का समय लगा और मुझे पता नहीं है कि इसका सीक्वल बनाने में अभी और कितना वक्त लगेगा। हम इस प्रोजेक्ट के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं। हम अच्छे आइडिया पर काम कर रहे हैं लेकिन इसे एक अच्छा स्क्रिप्ट में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।"
'तुम्बाड' को फ्रेंचाइजी में तब्दील करना चाहते हैं सोहम
अभिनेता ने आगे बताया कि मेकर्स अभी इस प्रोजेक्ट पर अपना फोकस नहीं कर रहे हैं। उनका पूरा ध्यान फिल्म की पटकथा को पूरा करने में लगा है। सोहम ने बताया कि वह निश्चित ही इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं क्योंकि इसके पहले भाग को दर्शकों ने पसंद किया था। उन्होंने कहा है कि वह फिल्म के सीक्वल की रिलीज से पहले 'तुम्बाड' को एक फ्रेंचाइजी के रूप में विकसित करना चाहते हैं।
2018 में रिलीज हुई थी 'तुम्बाड'
फिल्म 'तुम्बाड' 2018 में रिलीज हुई थी। काफी कम बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद गांधी और राही अनिल बर्वे ने किया था। आनंद और राही ने फिल्म को लिखने में भी अपना सहयोग दिया है। फिल्म में सोहम मुख्य भूमिका में दिखे थे। सोहम के अलावा फिल्म में ज्योति मालशे, अनीता दाते, रॉनजिनी चक्रवर्ती और दीपक दामले जैसे कलाकार नजर आए थे।
एक साइलेंट कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे सोहम
सोहम ने खुलासा करते हुए कहा, "इस फिल्म का सीक्वल या प्रीक्वल बन सकता है क्योंकि इसके पात्र बहुत समृद्ध हैं। यह एक अलग दुनिया है लेकिन मैं नहीं जानता कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी। मैं इसे नियति पर छोड़ रहा हूं।" सोहम आने वाले दिनों में एक साइलेंट कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसमें उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा, नुसरत भरुचा और नोरा फतेही दिखने वाली हैं। इसका निर्देशन जी अशोक करेंगे।