
अंकिता लोखंडे ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, ऐसे सुशांत से जोड़कर देख रहे लोग
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे ने टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है। अंकिता ने छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
उन्हें सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के बाद ख्याति मिली थी। अब अंकिता ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का ऐलान किया है।
आज सुबह अंकिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया को छोड़ रही हैं।
बयान
ये अलविदा नहीं है, कुछ समय बाद मिलूंगी- अंकिता
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'ये अलविदा नहीं है। मैं आप सभी लोगों से कुछ समय के बाद मिलूंगी।'
अंकिता के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग अंकिता के इस पोस्ट को उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देख रहे हैं।
पिछले साल आज ही के दिन सुशांत ने अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने बताया अंकिता के ट्रोलिंग से बचने का हथकंड़ा
सुशांत ने अपना आखिरी पोस्ट अपनी मां को याद करते हुए लिखा था। अंकिता ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
कुछ फैंस इसे सुशांत की पुण्यतिथि से जोड़कर देख रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि अंकिता ने ट्रोलिंग से बचने के लिए ये हथकंड़ा अपनाया है।
बता दें कि पिछले साल 14 जून को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
आखिरी पोस्ट
पिछले साल सुशांत ने मां के नाम लिखा था पोस्ट
पिछले साल 3 जून को तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए सुशांत ने अपनी भावनाएं शेयर की थीं।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'आंसुओं की बूंदों से धुंधला अतीत ऊपर उठ रहा है। मुस्कान को तराशने वाले अनंत सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत की प्रक्रिया... मां।'
अंकिता और सुशांत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ काम किया था। इन दोनों का रिलेशनशिप 2016 तक चला था।
सोशल मीडिया
इन कलाकारों ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा
आमिर खान ने इस साल अपने जन्मदिन के एक दिन बाद सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, 'दोस्तों मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार देने लिए शुक्रिया। यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है।'
आमिर के बाद 'दंगल' फेम अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था। इसके अलावा फिल्म 'लवरात्रि' की अभिनेत्री वरीना हुसैन ने भी सोशल मीडिया को छोड़ दिया था।
करियर
ऐसा रहा अंकिता का फिल्मी सफर
अंकिता ने 2019 में फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड फिल्मों में अपना कदम रखा था।
इसके अलावा अंकिता को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' में एक सहायक कलाकार के रूप में देखा गया था। 'इति' अंकिता की तीसरी बॉलीवुड फिल्म होगी।
इस फिल्म में अंकिता के अलावा विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ विवेक इसमें अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्रा करने वाले हैं।