पसंद आए किसी के ट्वीट्स? प्रोफाइल पर मिलेगा टिप देने का विकल्प
ट्विटर को कंपनी एक के बाद एक नए फीचर्स दे रही है और यूजर्स को कमाई के नए विकल्प भी प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर दूसरों के ट्वीट्स पसंद आने पर फॉलोअर्स उन्हें टिप दे पाएंगे और इससे जुड़ा नया फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक्स में सामने आया है कि फॉलोअर्स को टिप देने का विकल्प यूजर्स को प्रोफाइल पर मिलेगा और एक नया ब्लू कैश बटन इसके लिए दिया जाएगा।
यूजर्स के प्रोफाइल पर दिखेगा टिपिंग बटन
ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने बीते दिनों कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दिख रहा है कि यूजर्स के ट्विटर प्रोफाइल पर नया बटन टिप्स देने के लिए मिल सकता है। लीक्स में सामने आया है कि प्रोफाइल फोटो के बगल दिखने वाले छोटे से कैश बटन पर टैप कर यूजर्स अपने पसंदीदा अकाउंट पर टिप दे पाएंगे। इस बटन पर टैप करने पर बैंडकैंप, कैश ऐप, पेट्रिऑन, पेपाल और वेन्मो डैसे विकल्प दिखेंगे, जिनसे भुगतान किया जा सकता है।
ट्वीट में दी जानकारी
यूजर्स को जल्द मिलेंगे कमाई के विकल्प
ट्विटर के टिपिंग से जुड़े फीचर का नाम 'टिप जार' सामने आया है। इससे पहले मार्च में भी इस फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आई थी और कहा गया था कि कंपनी इसे ट्विटर स्पेसेज के लिए टेस्ट कर रही है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को सुपर फॉल बटन भी जल्द दे सकती है, जिससे कमाई की जा सकेगी। सुपर फॉलो करने वाले यूजर्स को एक तय फीस देनी होगी, जिसके बदले एक्सक्लूसिव ट्वीट्स का ऐक्सेस मिलेगा।
सभी यूजर्स को फीचर मिलना जरूरी नहीं
कंपनी ने आधिकारिक रूप से इन नए फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, ऐसे में इनका फाइनल रिलीज तय नहीं माना जा सकता। साथ ही साफ नहीं है कि टिप जार और सुपर फॉलो जैसे फीचर्स सभी यूजर्स को मिलेंगे या नहीं। संभव है कि इसके लिए अकाउंट का वेरिफाइड होना या फिर फॉलोअर्स की तय संख्या होना जरूरी शर्त रखी जाए। नए फीचर्स कंपनी शुरू में चुनिंदा अकाउंट्स के लिए लेकर आ सकती है।
भारत में यूजर्स को मिला एडवांस्ड सर्च फीचर
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों के लिए सोशल मीडिया पर बढ़ती निर्भरता को देखते हुए ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर लेकर आई है। ट्विटर इंडिया ने अपने अकाउंट पर लिखा कि नए फीचर के साथ यूजर्स के लिए मदद खोजना आसान हो जाएगा। एडवांस्ड सर्च के साथ यूजर्स सर्च रिजल्ट्स को अपनी जरूरत के हिसाब से फिल्टर कर सकते हैं। साथ ही 'ट्वीट्स नियर यू' के साथ आसपास के एरिया से किए गए ट्वीट्स दिखते हैं।