ट्वीट्स पर दे पाएंगे फेसबुक जैसे इमोजी रिऐक्शंस, सामने आए स्क्रीनशॉट्स
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जल्द यूजर्स को फेसबुक की तरह ट्वीट्स पर अलग-अलग रिऐक्शंस देने का विकल्प मिल सकता है। अभी यूजर्स ट्वीट के नीचे दिए गए हार्ट बटन पर टैप कर उसे लाइक कर सकते हैं। नए लीक्स की मानें तो इसी हार्ट बटन पर टैप कर यूजर्स नए रिऐक्शंस में से चुन पाएंगे। ट्विटर 'लाइक', 'चीयर', 'हम्म', 'सैड' और 'हाहा' जैसे रिऐक्शंस ऐड कर रही है और नया फीचर जल्द प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ऐप रिसर्चर ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
नए ट्विटर रिऐक्शंस का पता ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने लगाया है, जिन्हें इसी महीने की शुरुआत में नए फीचर की जानकारी दी थी। ट्वीट्स रिऐक्शंस के लिए दिए गए आइकन्स बिल्कुल इमोजी जैसे हैं, हालांकि ट्विटर ने चीयर और सैड इमोशंस के लिए आइकन्स फाइनल नहीं किए हैं और हार्ट आइकन इस्तेमाल कर रही है। वांग की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि ट्विटर रिऐक्शंस के नीचे उनकी संख्या लिखी नजर आएगी।
स्क्रीनशॉट्स में दिखा फीचर
लंबे वक्त से फीचर पर काम कर रही है ट्विटर
ट्विटर इस फीचर पर लंबे वक्त से काम कर रही है और मार्च महीने में कंपनी ने एक सर्वे में इमोजी रिऐक्शंस को लेकर राय ली थी। सर्वे में एक डाउननोट या डिसलाइक बटन का जिक्र था, हालांकि इसपर कुछ नहीं कहा गया है। साथ ही ट्विटर रिऐक्शंस में यूजर्स को 'एंग्री' का विकल्प नहीं दिया गया है। हालांकि, ट्विटर पर होने वाली चर्चाओं में हेट को जगह ना मिले इसलिए एंग्री विकल्प ना देना सही फैसला हो सकता है।
ऐसे काम करेंगे ट्विटर रिऐक्शंस
नए ट्विटर रिऐक्शंस ट्वीट्स के साथ दिखने वाले मौजूदा हार्ट आइकन पर टैप करने पर काम करेंगे। संभव है कि फेसबुक की तरह ही इसपर लॉन्ग-टैप करने पर दूसरे रिऐक्शंस दिखाए जाएं। ट्विटर DM सेक्शन में आने वाले मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प यूजर्स को लंबे वक्त से देखने को मिल रहा है। हालांकि, रिऐक्शंस से जुड़ा नया फीचर सभ यूजर्स को कब मिलेगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यूजर्स को कमाई के विकल्प देंगे नए फीचर्स
ट्विटर जल्द अपने क्रिएटर्स को 'सुपर फॉलो' का विकल्प दे सकती है सुपर फॉलो करने वाले फॉलोअर्स को क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट और ट्वीट्स दिखेंगे और बदले में उन्हें भुगतान करना होगा इसी तरह ऑडियो-बेस्ड स्पेसेज फीचर के लिए होस्ट टिकट लगा पाएंगे और टिकट लेने वाले फॉलोअर्स ही स्पेसेज सेशन का हिस्सा बन सकेंगे। नया टिप जार फीचर भी यूजर्स के प्रोफाइल पर दिखेगा, जिससे उन्हें फॉलोअर्स की ओर से टिप मिल सकेंगे।
सब्सक्रिप्शन आधारित नई सेवा लाएगी ट्विटर
ट्विटर जल्द सब्सक्रिप्शन आधारित नई सेवा 'ट्विटर ब्लू' ला सकती है और ऐप स्टोर लिस्टिंग से इसकी पुष्टि हुई है। नए ट्विटर ब्लू सेवा का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को खास फीचर्स मिलेंगे और इसके बदले उन्हें हर महीने 2.99 डॉलर का भुगतान करना होगा। नई सेवा में यूजर्स को ट्वीट्स बुकमार्क करने और उन्हें कलेक्शंस का हिस्सा बनाने का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा अनडू ट्वीट ऑप्शन भी ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिल सकता है।