
अभिनेता अमित मिस्त्री का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अमित मिस्त्री का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'बंदिश बेंडिट्स' में देवेंद्र राठोर का किरदार निभाने के बाद इस अभिनेता को शोहरत मिली थी।
आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से अमित का देहांत हुआ है। अमित ने हिन्दी सहित कई गुजराती फिल्मों में काम किया है।
उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई कलाकारों ने इस दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।
श्रद्धांजलि
CINTAA सहित कई कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
'द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' (CINTAA) ने अमित की मौत पर दुख प्रकट किया है। CINTAA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस अभिनेता को श्रद्धांजलि दी गई है। CINTAA ने बताया है कि अमित 2004 से इसके सदस्य थे।
बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियों ने अमित को भारी मन से याद किया है। अभिनेता करण वी ग्रोवर ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अमित के अचानक निधन की खबर से स्तब्ध हूं।' उन्होंने इसे दुखद खबर बताया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए CINTAA का ट्विटर पोस्ट
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of #AmitMistry (Member since 2004) @Djariwalla @actormanojjoshi @amitbehl1 @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @sanjaymbhatia @rajeshwarisachd @neelukohliactor @JhankalRavi @rakufired @GhanshyamSriv19 pic.twitter.com/poax6xRUkx
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) April 23, 2021
जानकारी
बूढी मां के साथ मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते थे अमित
कुब्रा सैत ने सोशल मीडिया पर अभिनेता को नमन किया है। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'आपको बहुत याद करेंगे। आपके परिवार को संवेदना।'
'102 नॉट आउट' के निर्देशक उमेश शुक्ला ने ABP न्यूज से अमित की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "अमित को आज अपने घर में दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वह अपनी बूढी मां के साथ मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित जुहू गल्ली में रहते थे।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कुब्रा सैत का ट्विटर पोस्ट
You’ll be missed on earth @Actoramitmistry
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 23, 2021
Condolences to the family.
💔 pic.twitter.com/lDX0iLDxrT
सूचना
रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार में जुटी हैं अमित की मां
उमेश ने आगे बताया कि अमित बहुत विनम्र इंसान थे और एक उम्दा कलाकार थे। उन्होंने इस अभिनेता के निधन की खबर पर अफसोस जताया है।
अमित के मैनेजर महर्शि देसाई ने ABP न्यूज को बताया कि अमित का दस साल पहले उनकी पत्नी से तलाक हो गया था।
उन्होंने आगे कहा कि अमित की मां इस वक्त रिश्तेदारों की मदद से अमित के अंतिम संस्कार के इंतजाम में जुटी हैं।
जानकारी
हाल में अमित ने 'भूत पुलिस' की शूटिंग की थी समाप्त
हाल में अमित ने सैफ अली खान की फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग खत्म की है। इसमें अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम दिखेंगी।
यह अमित की आखिरी फिल्म होगी, जो 10 सितंबर, 2021 को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने भी अमित के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जब वह फिल्म की शूटिंग बीते साल नवंबर और इस साल जनवरी व फरवरी में कर रहे थे, तो अमित बिल्कुल स्वस्थ थे।
करियर
शानदार रहा है अमित का फिल्मी सफर
अमित ने साल 2000 में रिलीज हुई सैफ और प्रीति जिंटा की फिल्म 'क्या कहना' में काम किया था। इसके अलावा वह फिल्म 'एक चालीस की लास्ट लोकल' में नजर आए थे।
वह '99', 'शोर इन द सिटी', 'यमला पगला दीवाना', 'ए जेंटलमैन' और 'गली गली चोर है' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं।
अमित ने 'ये दुनिया है रंगीन', 'शुभ मंगल सावधान', 'दफा 420' और 'तेनाली रामा' जैसे टीवी शोज में अभिनय किया है।