क्लबहाउस ऐप जैसा लाइव ऑडियो फीचर लाई लिंक्डइन, क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा

माइक्रोसॉफ्ट की ओनरशिप वाली लिंक्डइन क्रिएटर्स को ज्यादा महत्व देना चाहती है, जिसके चलते एक ऑडियो फीचर को इसका हिस्सा बनाया गया है। लिंक्डइन अपनी ऐप में लोकप्रिय ऑडियो सोशल प्लेटफॉर्म क्लबहाउस जैसा लाइव ऑडियो फीचर लेकर आई है। कंपनी ने इस साल जनवरी में लाइव ऑडियो इवेंट्स लॉन्च किए थे, जिन्हें अब सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। नए ऑडियो फीचर का फायदा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल क्रिएटर मोड में करने वाले यूजर्स को मिलेगा।
Engadget की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जा सकेगा। इन गाइडलाइंस में साफ किया गया है कि कंटेंट भरोसेमंद, सुरक्षित और प्रोफेशनल होना चाहिए। लेटेस्ट अपडेट मिलने के बाद क्रिएटर मोड में लिंक्डइन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स लाइव ऑडियो इवेंट्स होस्ट कर पाएंगे और अपने फॉलोअर्स से जुड़ सकेंगे। इन इवेंट्स में एक से ज्यादा स्पीकर्स शामिल करने का विकल्प भी उन्हें दिया जाएगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इवेंट्स होस्टिंग अभी केवल क्रिएटर्स तक ही सीमित है और बाकी यूजर्स ऑडियो इवेंट्स नहीं शुरू कर सकते। हालांकि सभी लिंक्डइन यूजर्स को इन इवेंट्स से जुड़े चैट्स में हिस्सा लेने का विकल्प मिलता रहेगा। क्लबहाउस की तरह ही लिंक्डइन पर भी क्रिएटर्स अपने ऑडियो इवेंट्स एडवांस में शेड्यूल कर सकेंगे और अपने नेटवर्क में मौजूद बाकी लोगों के साथ इन इवेंट्स से जुड़ी जानकारी भी शेयर कर पाएंगे।
भारत मेंबर्स के मामले में अमेरिका के बाद लिंक्डइन का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। साल की शुरुआत में इसमें हिंदी भाषा का सपोर्ट भी शामिल किया गया है। हिंदी लिंक्डइन पर मिलने वाली भारत की पहली स्थानीय भाषा बनने जा रही है।
लिंक्डइन ने बताया है कि क्रिएटर्स ने नए ऑडियो इवेंट्स फीचर का इस्तेमाल पहले ही शुरू कर दिया है और इसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी की योजना आने वाले दिनों में वीडियो आधारित लाइव इवेंट्स का विकल्प क्रिएटर्स को देने की है। उम्मीद है कि इन नए टूल्स की मदद से क्रिएटर्स ना सिर्फ अपने प्रोफेशनल नेटवर्क का विस्तार कर पाएंगे, बल्कि नए क्लाइंट्स से जुड़ते हुए फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ा सकेंगे।
लिंक्डइन की ओर से लॉन्च किए जा रहे नए फीचर्स एक क्रिएटर्स पर फोकस्ड प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में में बढ़ाए जा रहे कदम हैं। कंपनी ने बताया है कि अब एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स इसकी वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल क्रिएटर मोड में कर रहे हैं। जबकि, मार्च महीने में यह आंकड़ा 55 लाख के करीब था। बता दें, क्रिएटर मोड यूजर्स को कई अतिरिक्त फीचर्स देता है और प्रोफाइल इनसाइट्स भी दिखाता है।
लिंक्डइन का इस्तेमाल क्रिएटर मोड में करने के लिए लॉगिन के बाद होमपेज पर 'मी' आइकन पर क्लिक करें और प्रोफाइल का विकल्प चुनें। यहां नीचे स्क्रॉल करने पर रिसोर्सेज सेक्शन में आपको क्रिएटर मोड का ऑप्शन दिखेगा। क्रिएटर मोड के साथ दिए गए 'नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करने के बाद आपको उस विषय से जुड़े हैशटैग शेयर करने होंगे, जिस बारे में आप ज्यादा पोस्ट करते हैं। 'डन' पर क्लिक करने के बाद क्रिएटर मोड ऑन हो जाएगा।