दिल्ली: नुपुर शर्मा समेत कईयों के खिलाफ FIR दर्ज, नफरती टिप्पणियों का है आरोप
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। FIR में भाजपा से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल, पत्रकार सबा नकवी, हिंदू महासभा पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शदाब चौहान को नामजद किया गया है। एक दूसरी FIR में भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा और दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस रख रही थी सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर
पुलिस ने बताया कि इनकी सोशल मीडिया पोस्ट दो समुदायों के बीच भेदभाव बढ़ाने वाली हैं और धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती हैं। इन FIR में अनिल कुमार मीणा, गुलजार अंसारी और अब्दुर रहमान का नाम भी जोड़ा गया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट इनकी पोस्ट पर निगरानी रखे हुए थी और उसने पाया कि इनमें धर्म से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका की भी होगी जांच
IFSO यूनिट के DCP केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं, जो समुदायों को भड़काने वाले नफरती संदेश फैलाकर शांति बिगाड़ने वाली स्थितियां पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों के अलावा इस मामले में सोशल मीडिया कंपनियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी, जो साइबर जगत में झूठी और गलत जानकारियां फैला रही हैं।
उत्तर प्रदेश में भी हुई है FIR
हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगड़ में पुलिस ने हिंदू महासभा पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पांडे पर सोशल मीडिया के जरिये शुक्रवार की नमाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। बता दें कि 41 वर्षीय पांडे को 2019 में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पुतले को गोली मारने के मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था। तब उनके साथ उनके पति की भी गिरफ्तारी हुई थी।
सोशल मीडिया पर बढ़ा है नफरत का माहौल
पिछले कुछ समय पर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट्स की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। कई जगह पर पुलिस ने नफरती और भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
विवादित टिप्पणियों के कारण देश को उठानी पड़ रही शर्मिंदगी
हाल ही में भाजपा ने विवादित टिप्पणियों और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते नुपुर शर्मा नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की थी। नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर अरब देशों समेत 15 देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। कुवैत, कतर और ईरान ने इस मामले में भारतीय राजदूतों को तलब किया था। वहीं कतर ने इसे लेकर भारत से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।