रणदीप और इलियाना की 'अनफेयर एंड लवली' का नाम रखा गया 'तेरा क्या होगा लवली'
रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार हैं। ये दोनों काफी समय से अपनी फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' को लेकर सुर्खियों में थे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'अनफेयर एंड लवली' से बदलकर 'तेरा क्या होगा लवली' रखा गया है। सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने पिछले साल इस फिल्म की घोषणा की थी।
फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने साझा की जानकारी
फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदल दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अब इस फिल्म को 'अनफेयर एंड लवली' नहीं कहा जाएगा। सोनी पिक्चर्स की रणदीप और इलियाना अभिनीत अगली सोशल कॉमेडी फिल्म का नाम अब 'तेरा क्या होगा लवली' रख दिया गया है।' बलविंदर सिंह जंजुआ ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
यहां देखिए राहुल का ट्विटर पोस्ट
पहली बार इलियाना और रणदीप की जोड़ी आएगी नजर
बलविंदर ने इससे पहले 'सांड की आंख' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों का लेखन किया है। सोनी पिक्चर्स मूवी टनल प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर इलियाना और रणदीप की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत में गोरी त्वचा को सुंदरता के पैमाने पर खरा माना जाता है। फिल्म को बलविंदर ने रुपिंदर चाहल और अनिल रोशन के साथ मिलकर लिखा है।
हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी फिल्म
यह फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म एक ऐसी सांवली लड़की के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे अक्सर समाज में रंगभेद का शिकार होना पड़ता है। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें इलियाना को लवली नाम की लड़की के किरदार में देखा जाएगा। उनके साथ फिल्म में रणदीप भी अहम भूमिका निभाएंगे। यह पहला मौका है जब उन्हें कॉमेडी करते हुए देख जाएगा। इस फिल्म से बलविंदर निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं इलियाना और रणदीप
इलियाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया था। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे। रणदीप को साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' में देखा जाएगा। वह निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाइवे' में नजर आएंगे। रणदीप 'इंस्पेक्टर अविनाश' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी।