रीचार्ज प्लान से जुड़ा नया नियम लाई TRAI; क्या सस्ते होंगे जियो, एयरटेल और Vi प्लान्स?
भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) तीनों के बीच टक्कर देखने को मिलती है और इनके प्लान्स पिछले महीने महंगे हुए हैं। प्रीपेड यूजर्स को प्लान्स का फायदा पूरे महीने के लिए मिल सके, इसके लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। कुछ यूजर्स ने मंथली रीचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन होने पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद TRAI ने नया नियम बनाया है।
कंपनियों को लाने होंगे 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को 14 दिन, 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स देती हैं। ऐसे में याद रखना मुश्किल होता है कि महीने की किस तारीख को मंथली रीचार्ज खत्म हो रहा है। यूजर्स ने मांग की थी कि कंपनियां 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लाएं, जिससे हर महीने एक ही तारीख को रीचार्ज करवाने का विकल्प मिले। TRAI ने कंपनियों से 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स लाने को कहा है।
कंपनियों को प्लान्स में करना होगा बदलाव
अपने आदेश में टेलिकॉम रेग्युलेटर ने कहा है कि सभी टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऐसा शामिल करना होगा, जिसे हर महीने एक ही तारीख पर रिन्यू करवाया जा सके। यानी कि प्लान, टैरिफ या कॉम्बो वाउचर लेने वाले यूजर्स हर महीने एक ही वक्त पर रीचार्ज कर पाएंगे और 28 दिन के बजाय पूरे एक महीने की वैलिडिटी उन्हें प्लान्स के साथ दी जाएगी।
क्या 28 दिन वाले प्लान्स की वैलिडिटी बदलेगी?
अगर आपको लगता है कि 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स की वैलिडिटी बढ़कर 30 दिन हो जाएगी, तो ऐसा नहीं है। कंपनियां नए आदेश के हिसाब से केवल एक प्लान, टैरिफ और कॉम्बो वाउचर्स अलग से ला सकती हैं। ऐसा होता है तो मौजूदा अन्य प्लान्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और सब्सक्राइबर्स के लिए प्रीपेड प्लान सस्ते नहीं होंगे। TRAI का कहना है कि यूजर्स के पास पहले के मुकाबले ज्यादा विकल्प जरूर होंगे।
मंथली प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी क्यों?
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 12 महीने वाले एक साल में सब्सक्राइबर्स को 13 बार रीचार्ज करवाने की जरूरत पड़ती है। 30 दिन के बजाय केवल 28 दिन की वैलिडिटी देकर टेलिकॉम ऑपरेटर्स करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। अगर मंथली रीचार्ज के लिए 30 दिन की वैलिडिटी दी जाने लगे तो सालाना कंपनियों को मिलने वाला अतिरिक्त रीचार्ज ग्राहकों को नहीं करवाना होगा और उनकी अतिरिक्त कमाई नहीं होगी।
साल में 13 बार करना पड़ता है मंथली रीचार्ज
आप 12 महीनों को 28 दिनों से गुणा करें तो कुल 336 दिन होते हैं। एक साल में होने वाले 365 दिनों के मुकाबले यह आंकड़ा पूरे 29 दिन कम है। अगर कोई यूजर 12 बार मंथली रीचार्ज करवाता है तो उसे 13वीं बार रीचार्ज करवाना पड़ेगा। 28 दिनों को 13 से गुणा करने पर 364 दिन होते हैं, जो लगभग एक साल पूरा करते हैं। यही बात 84 दिन और 336 दिन वाले प्लान्स पर भी लागू होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हर साल 28 दिन की वैलिडिटी वाले 13वें रीचार्ज से एयरटेल 5,415 करोड़ रुपये की कमाई करती है। इसी तरह रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) दोनों क्रम से 6,168 करोड़ रुपये और 2,934 करोड़ रुपये की कमाई इस अतिरिक्त रीचार्ज से करते हैं।