Page Loader
बार-बार रीचार्ज करना झंझट लगता है तो लें एक साल या उससे ज्यादा वैलेडिटी वाले प्लान्स

बार-बार रीचार्ज करना झंझट लगता है तो लें एक साल या उससे ज्यादा वैलेडिटी वाले प्लान्स

Jul 03, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

हर महीने मोबाइल रीचार्ज कराना कई लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी होती है। कई बार हम जब कोई जरूरी कॉल करने के लिए फोन उठाते हैं तब हमें पता ही नहीं चलता कि हमारे फोन में बैलेंस ही नहीं है। हालांकि, आज कल लोग ज्यादातर तीन-तीन महीने वाला पैक लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसमें भी झंझट लगता है। ऐसे लोगों के लिए BSNL, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लंबी वैलेडिटी वाले पैक्स ऑफर करती हैं।

BSNL

BSNL लाई है एक साल से ज्यादा वैलेडिटी वाला पैक

हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक लंबी वैलेडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है। अंडमान निकोबार और जम्मू और कश्मीर को छोड़कर यह सभी जगह के लिए है। यह BSNL का सबसे लंबी वैलेडिटी वाला प्लान है और अभी तक किसी और कंपनी ने इस वैलेडिटी का पैक लॉन्च नहीं किया है। इस प्लान की वैलेडिटी 600 दिन है। यह उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं है।

जानकारी

प्लान में शामिल नहीं है डाटा

BSNL के इस 2,399 रुपये के प्लान में डाटा नहीं दिया गया है। इसके तहत 100 मैसेज रोजाना और 250 मिनट की डेली फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लिमिट दी गई है। डाटा के लिए आपको दूसरा प्लान वाला रिचार्ज कराना होगा।

जियो

जियो का एक साल का प्लान भी है अच्छा

BSNL के अलावा जियो भी एक लंबी वैलेडिटी वाला पैक देती है, लेकिन यह 600 दिन के लिए नहीं होता है। जियो के 2,399 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 12,000 मिनट्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें रोजाना 100 मैसेज भी दिए जाते हैं। बता दें कि इसकी वैलेडिटी 365 दिन यानी एक साल है।

एयरटेल

एयरटेल के 2,398 रुपये के पैक की वैलेडिटी है काफी लंबी

एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए एक साल (365 दिनों) की लंबी वैलेडिटी वाला प्लान ऑफर करती है। हालांकि, इसमें जियो जितना डाटा नहीं मिलता है। इसके तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 मैसेज और रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है। एयरटेल का 2,398 रुपये वाला यह पैक डाटा का यूज करने वाले और ज्यादा कॉल करने वाले यूजर्स के लिए लाभदायक है। इसके साथ ही यह लंबे समय तक चलता भी है।

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया ऑफर करती है एयरटेल जैसा पैक

एयरटेल, जियो और BSNL के अलावा वोडाफोन आइडिया भी लंबी वैलेडिटी वाला प्लान देती है। इसमें सारी सुविधाएं एयरटेल के पैक जैसी ही हैं। बस वोडाफोन आईडिया का यह प्लान उससे एक रुपये मंहगा यानी 2,399 रुपये का है, जो कि जियो और BSNL के प्लान की तरह है। अगर आप ऊपर बताए गए कोई भी प्लान्स लेते हैं तो आपको बार-बार मोबाइल रीचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी और काफी समय तक एक ही रिचार्ज का आनंद उठा पाएंगे।