
जियो ने जापानी गेमिंग कंपनी से की पार्टनरशिप, यूजर्स खेल पाएंगे नए गेम्स
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने जापानी गेमिंग कंपनी SEGA के साथ साझेदारी की है, जिसके बाद भारतीय यूजर्स को जियो गेम स्टोर में नए गेम्स खेलने को मिलेंगे।
इस साझेदारी के बाद यूजर्स अपने जियो डिवाइसेज जैसे- सेट-टॉप-बॉक्स (STB) और स्मार्टफोन्स वगैरह में SEGA गेम्स डाउनलोड कर पाएंगे।
शुरू में जियो अपने यूजर्स को दो SEGA गेम्स- सोनिक द हेजहॉग 2 और स्ट्रीट्स ऑफ रेज 3 ऑफर करने वाली है।
इन गेम्स का ऐक्सेस सबसे पहले जियोफाइबर यूजर्स को मिलेगा।
घोषणा
पिछले सप्ताह जापान में हुई घोषणा
SEGA ने पिछले सप्ताह जापान में रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।
घोषणा में कहा गया है कि गेम्स को खासतौर से भारतीय ऑडियंस के लिए डिजाइन किया जाएगा और जियो प्लेटफॉर्म पर डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा।
खास बात यह है कि इस पार्टनरशिप के बाद SEGA के गेम्स हिंदी और तमिल भाषा में भी उपलब्ध होंगे।
पार्टनरशिप का फायदा जियोफाइबर के बाद में दूसरी जियो डिवाइसेज को दिया जाएगा।
गेम्स
ऐसे हैं जियो यूजर्स को मिलने वाले गेम्स
सोनिक द हेजहॉग 2 और स्ट्रीट्स ऑफ रेज 3 गेम्स SEGA की ओर से लाए गए दो सबसे बेहतरीन टाइटल्स में शामिल हैं।
पहले गेम में SEGA का सबसे ज्यादा पसंद किया गया कैरेक्टर नीले रंग का सुपरफास्ट हेजहॉग सोनिक होता है, जिस टाइटल के साथ हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।
वहीं, स्ट्रीट्स और रेज 3 बेहद लोकप्रिय आर्केड गेम है और जापान में बेयर नकल 3 नाम से पसंद किया गया है।
अच्छी खबर
पावरफुल डिवाइसेज की जरूरत नहीं
सोनिक द हेजहॉग 2 और स्ट्रीट्स ऑफ रेज 3 गेम्स खेलने के लिए किसी पावरफुल डिवाइस का होना जरूरी नहीं है।
ये दोनों ही गेम्स बहुत कम प्रोसेसिंग और ग्राफिक्स रिक्वायरमेंट के साथ आते हैं और इन्हें ढेरों अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खेला जा सकता है।
यानी कि मिडरेंज डिवाइसेज वाले जियो यूजर्स भी ये गेम खेल पाएंगे।
यही वजह है कि आने वाले दिनों में ये गेम्स जियोफोन यूजर्स के लिए भी रिलीज किए जा सकते हैं।
लॉन्च
5G फोन और लैपटॉप लॉन्च करेगी जियो
रिलायंस जियो की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 2021 इसी महीने 24 जून को होने वाली है, जिसमें कंपनी 5G रोलआउट से जुड़ी जानकारी दे सकती है।
इसी इवेंट में जियो गूगल के साथ पार्टनरशिप में तैयार हुआ अफॉर्डेबल जियो-गूगल 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जियोबुक के नाम से एक सस्ता लैपटॉप लाने वाली है, जिसके साथ स्टूडेंट्स और मॉडरेट यूजर्स के मार्केट को टारगेट किया जाएगा।